'बिग बॉस (Bigg Boss)' में अब तक कई टीवी एक्ट्रेस शो की विजेता रह चुकी हैं.
'बिग बॉस' सीजन 4 उस वक्त का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना, जहा कंटेस्टेंट्स के बीच हमेशा टफ कॉम्पटिशन रहा. उस सीजन की मेन हाइलाइट डॉली बिंद्रा रहीं, जो अपने गुस्से की वजह से बहुत लाइमलाइट में बनी रहती थीं, लेकिन आखिर में सीजन 4 की विजेता श्वेता तिवारी बनीं.
'बिग बॉस' सीजन 5 की ट्रॉफी जूही परमार ने हासिल की, लेकिन इस शो को जीतने के बाद वो पर्सनल लाइफ में बिजी हो गईं. 2013 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. वहीं, जूही और उनके पति सचिन श्रॉफ के बीच कुछ ठीक नहीं चलने के कारण साल 2018 में दोनों का तलाक हो गया.
'बिग बॉस' सीजन 6 की विनर कोमोलिका बनीं, जी हां हम आपको उर्वशी धोलकिया के बारे में ही बता रहे हैं. 'बिग बॉस' से पहले दर्शक उन्हें 'कसौटी जिंदगी की' कोमोलिका के नाम से जानते थे.
छोटे पर्दे पर 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभा चुकीं शिल्पा शिंदे ने 'बिग बॉस 11' में सबसे ज्यादा वोट हासिल कर ट्रॉफी जीती थी. 'बिग बॉस' सीजन 11 की शुरुआत में बिल्कुल नहीं लग रहा था कि शिल्पा शिंदे इस शो की विनर होंगी, लेकिन जब धीरे-धीरे वो दर्शकों की फेवरट बन गईं.
'बिग बॉस' सीजन 12 दो चीजों की वजह से हिट रहा, एक थे श्रीसंत और दूसरा था सुरभि का श्रीसंत को टारगेट करना, लेकिन इन सब के बीच में दीपिका बहुत सुलझी हुई नजर आईं और आखिर में दर्शकों ने उन्हें विनर के रूप में चुना.
ट्रेन्डिंग फोटोज़