Advertisement
trendingPhotos699727
photoDetails1hindi

पति संग हॉट योगा करती नजर आईं एक्ट्रेस Aashka Goradia, SEE PHOTOS

एक्ट्रेस आशका गोराड‍िया (Aashka Goradia) ने काफी समय से टीवी से दूरी बना ली है. हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शादी के बाद से आशका गोराडिया अपने इंस्टाग्राम अपने पति ब्रेंट गोबल के साथ अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं.

'इंटरनेशनल योगा डे' पर कपल योग

1/6
'इंटरनेशनल योगा डे' पर कपल योग

आशका गोराड‍िया और उनके पति ब्रेंट गोबल फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. 'इंटरनेशनल योगा डे' के मौके पर भी दोनों ने अपनी कपल योग करती फोटो शेयर की है. 

लॉकडाउन के दौरान भी छाई रहीं रोमांटिक फोटो

2/6
लॉकडाउन के दौरान भी छाई रहीं रोमांटिक फोटो

आशका गोराड‍िया की पति संग रोमांटिक  फोटो लॉकडाउन के बीच भी सामने आती रहती थीं. दोनों एक दूसरे के साथ बेहद क्यूट लगते हैं. 

पति संगग कपल योगा

3/6
पति संगग कपल योगा

आशका गोराड‍िया इससे पहले भी पति संग कपल योगा करती कई फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर कर चुकी हैं. 

पति भी फिटनेस का रखते हैं ख्याल

4/6
पति भी फिटनेस का रखते हैं ख्याल

आशका गोराड‍िया अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं वहीं उनके पति को भी योग करना काफी पसंद हैं. पति-पत्नी अक्सर ही कपल योगा करती फोटो शेयर कर सुर्खियों में बने रहते हैं

फैंस को भी पसंद आता है कपल योगा

5/6
फैंस को भी पसंद आता है कपल योगा

आशका गोराड‍िया की कपल योगा फोटो उनके फैंस को भी काफी प्रभावित करती हैं. आशका की इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर कमेंट करते हैं. 

साल 2017 में रचाई शादी

6/6
साल 2017 में रचाई शादी

आशका गोराड‍िया ने अमेरिकन बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल संग साल 2017 में शादी रचाई थी. दोनों ने क्रिश्च‍ियन और हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़