Advertisement
trendingPhotos1241510
photoDetails1hindi

Urfi Javed Dress: टांगों पर जाली तो टॉप की जगह पहन ली जंजीर, शरीर का हो गया ऐसा हाल!

Urfi Javed Unique Fashion: उर्फी जावेद चलती फिरती फैशन स्टोर हैं. अगर फैशन के साथ एक्सपेरीमेंट का तड़का देखना हो तो फिर उर्फी जावेद से बेहतर और क्या होगा. लेकिन कई बार उर्फी के लिए वहीं फैशन भारी पड़ जाता है और इस बार भी उनके साथ वही हुआ है.

1/5

उर्फी जावेद को इस बार फैशन के साथ एक्सपेरीमेंट करना भारी पड़ गया वो बन ठन कर स्टाइल में घर से तो निकलीं लेकिन इस चक्कर में उन्हें पड़ गए लेने के देने. उर्फी को अजीबो गरीब फैशन करना कितना भारी पडा इसकी झलक उन्होंने खुद ही तस्वीर शेयर कर दिखा दी है. (फोटो – सोशल मीडिया)

2/5

उर्फी जावेद ने इस बार कमाल का फैशन किया. पैरों में पहन ली जाली जैसी पैंट और टॉप की जगह ये हसीना लोहे की जंजीर पहनकर आ गईं और देने लगीं एक से बढ़कर एक पोज़. हसीना का ये अंदाज देख फैंस भी दंग रह गए. (फोटो – सोशल मीडिया)

 

3/5

उर्फी जावेद की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई. बैकलेस होकर जमकर पोज देती इस हसीना ने अपने लेटेस्ट लुक से खूब कहर ढा दिया. हर ओर इन्हीं के चर्चे होने लगे. पहले भी उर्फी बोल्ड अंदाज में नजर आ चुकी है और इस बार भी उनका वहीं रूप नजर आया. (फोटो – सोशल मीडिया) 

4/5

लेकिन उर्फी को ये ड्रेस पहनना थोड़ा महंगा पड़ गया. ये भारी भरकम लोहे की बेड़ियां पहनकर उर्फी के गले का क्या हाल हुआ वो आप इन तस्वीरों में साफ देख सकते हैं. उर्फी की गर्दन पीछे से बुरी तरह छिल गई है. वैसे ये कोई पहली दफा नहीं है जब उर्फी के फैशन के चलते उनके शरीर को नुकसान पहुंचा हो. (फोटो – सोशल मीडिया) 

5/5

इससे पहले उर्फी कांच से बनी ड्रेस पहनकर भी काफी पछताई होंगी. एक इवेंट में शीशे से बनी ड्रेस पहनकर उर्फी पहुंचीं तो हर कोई उन्हें देख दंग रह गया था. उर्फी ने जब उस ड्रेस को निकाला तो उनके शरीर पर कई निशान पड़ चुके थे. (फोटो – सोशल मीडिया)      

  

ट्रेन्डिंग फोटोज़