Advertisement
trendingPhotos665894
photoDetails1hindi

Yami Gautam के दिल की बात आई जुबान पर, ऐसे जीवन साथी की कर रही हैं तलाश

यामी गौतम (Yami Gautam) ने यह भी शेयर किया कि वह कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच कैसे घर पर समय बिता रही हैं.

लॉकडाउन में कैसे बिता रही हैं अपना समय

1/5
लॉकडाउन में कैसे बिता रही हैं अपना समय

यामी ने यह भी शेयर किया कि वह कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच कैसे घर पर समय बिता रही हैं.

परिवार को कर रही हैं याद

2/5
परिवार को कर रही हैं याद

उन्होंने कहा, "इस लॉकडाउन में, मैं योग करती हूं, खाना बनाती हूं, पढ़ाई करती हूं, फिल्में देखती हूं और अपने परिवार को याद करती हूं."

आयुष्मान के साथ 'बाला' में आई थीं नजर

3/5
आयुष्मान के साथ 'बाला' में आई थीं नजर

यामी आखिरी बार फिल्म 'बाला' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना थे.

बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी 'बाला'

4/5
बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी 'बाला'

बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा मचाने में कामयाब हुई थी फिल्म 'बाला'.

इस फिल्म में आएंगी नजर

5/5
इस फिल्म में आएंगी नजर

अभिनय की बात करें तो यामी अगली फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' में दिखाई देंगी, जिसमें विक्रांत मैसी भी हैं. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें यामी गौतम के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)

ट्रेन्डिंग फोटोज़