PICS: होने जा रही है एक और एक्ट्रेस की शादी, इस बिजनेसमैन से करेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग
Advertisement
trendingNow1477993

PICS: होने जा रही है एक और एक्ट्रेस की शादी, इस बिजनेसमैन से करेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग

अदिति गुप्ता का कहना है कि उन्हें रील और रियल लाइफ की शादी के लिए समय निकालने की जद्दोजहद का सामना करना पड़ा.

'काल भैरव रहस्य 2' में अर्चना का किरदार निभा रहीं अदिति गुप्ता (फोटो साभारः इंस्टाग्राम, अदिति गुप्ता)

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की शादी के बाद अब दो और सेलेब्स की शादी इसी महीने होने जा रही है. मशहूर कॉमेडिन कपिल शर्मा और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अदिति गुप्ता इसी महीने 12 तारीख (बुधवार) को शादी करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अदिति श्रीलंका में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली हैं.  

fallback
(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, अदिति गुप्ता)

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार 'काल भैरव रहस्य 2' में अर्चना का किरदार निभा रहीं अदिति गुप्ता का कहना है कि उन्हें रील और रियल लाइफ की शादी के लिए समय निकालने की जद्दोजहद का सामना करना पड़ा. अदिति ने शो के लिए दुल्हन के लुक में दिन और रात शादी के दृश्य की शूटिंग की.

fallback
(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, अदिति गुप्ता)

अदिति ने एक बयान में कहा, "शादी की भारी पोशाक पहनकर दिन और रात शूटिंग करना काफी चुनौतीपूर्ण है. यहां तक कि मैं अपनी असली शादी के लिए समय निकालने के लिए भी संघर्ष कर रही हूं. काश हमारे शो के शेड्यूल में बदलाव आए ताकि हम काम के अलावा अपने जीवन का भी आनंद उठा सकें."

fallback
(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, अदिति गुप्ता)

अदिति ने इसी वर्ष सितंबर माह में कबीर चोपड़ा से सगाई की थी. कबीर चोपड़ा हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री में काम करते हैं. हाल ही में कबीर के बारे में बात करते हुए अदिति ने कहा था कि मैंने ऐसा साथी चुना है जो ईमानदार व अच्छा है और उनके साथ समय बिताना मुझे पसंद है. (इनपुट IANS से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news