जावेद अख्तर के ट्विटर पोस्ट के बाद से ही फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी शुरू हुई.
Trending Photos
नई दिल्ली : पीएम मोदी पर बनी बायोपिक जल्द ही रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले ही फिल्म कंट्रोवर्सी में फंस गई है. सीनियर राइटर जावेद अख्तर ने फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखने के बाद कहा कि उन्होंने तो फिल्म के लिए कोई गाना लिखा ही नहीं है. इतना ही नहीं फिल्म पोस्टर पर सॉन्ग राइटर समीर का नाम भी लिखा था जिसे समीर ने भी खारिज किया है. इस कंट्रोवर्सी के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि जावेद अख्तर और समीर के गानों को उनकी फिल्म में लिया गया है जिसके राइटस टी-सीरीज से लिए गए हैं. अगर इस बात की जानकारी म्यूजिक कंपनी ने उन्हें नहीं दी तो ये उनकी गलती नहीं है.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए संदीप ने कहा कि मैं जावेद अख्तर के लिखे गाने सुनते हुए बड़ा हुआ हूं. मैं चाहता था कि मेरी फिल्म में उनका एक गाना हो. इस बारे में मैं टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार से बात की और वो मान गए. अगर इस बात की जानकारी जावेद अख्तर को नहीं दी गई तो ये म्यूजिक कंपनी की गलती है.
VIDEO: 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पहला गाना रिलीज, इमोशनल कर देगा 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की'
Sandip Ssingh, Producer of movie 'Narendra Modi': I grew up hearing Javed Akhtar sir's songs, I wanted to keep one of his songs in the movie; I spoke to T-series' Bhushan Kumar ji, he agreed to it. I don't know if he (Akhtar) was informed about it, it's the music company's job. pic.twitter.com/xnvriFVXSe
— ANI (@ANI) March 24, 2019
इससे पहले भी संदीप ने ट्विटर पर जावेद अख्तर के पोस्ट का रिप्लाई करते हुए कहा था कि इस बारे में जावेद अख्तर उनकी टीम से या उनसे बात कर सकते थे लेकिन न उन्होंने कोई कॉल किया और न ही मैं उनसे कोई बात की. उन्होंने ट्विटर पर सवाल किया तो मैंने भी सोशल मीडिया पर रिप्लाई कर दिया.
We have taken the songs 'Ishwar Allah' from the film '1947:Earth' and the song 'Suno Gaur Se Duniya Walon' from the film 'Dus' in our film, thus we have given the due credits to respective lyricists Javed Sahab and Sameer Ji. @TSeries is our Music partner. @ModiTheFilm2019
— Sandip Ssingh (@sandip_Ssingh) March 23, 2019
बता दें कि जावेद अख्तर ने फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखकर हैरानी जताते हुए कहा था कि उन्होंने फिल्म के लिए कोई भी गाना नहीं लिखा है. जावेद अख्तर के ट्विटर पोस्ट के बाद से ही फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी शुरू हुई.