प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन कर देगा लता मंगेशकर का ये श्लोक, पीएम मोदी ने किया शेयर
Advertisement
trendingNow12063448

प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन कर देगा लता मंगेशकर का ये श्लोक, पीएम मोदी ने किया शेयर

 Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर का सुंदर श्लोक माता रामो मातपिता सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही पीएम ने बताया कि यह लता दीदी का आखिरी रिकॉर्डेड श्लोक है. 

लता मंगेशकर

Lata Mangeshkar Ram Bhajan Mata Ramo Matpita: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को अब कुछ ही दिन बचे हैं. अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए वैदिक अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो चुके हैं. राम मंदिर के इस भव्य समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभु श्री राम की भक्ति से लबरेज भजन और श्लोक शेयर कर रहे हैं. हरिहरन, जुबिन नौटियाल, स्वाति मिश्रा, सूर्यगायत्री के भजन के बाद अब पीएम मोदी ने लता मंगेशकर का राम भक्ति में मंत्रमुग्ध कर देने वाला श्लोक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. माता रामो मातपिता श्लोक शेयर करते हुए पीए मोदी ने बताया कि यह लता मंगेशकर का आखिरी रिकॉर्डेड श्लोक है. 

पीएम मोदी ने शेयर किया लता मंगेशकर का श्लोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर का राम भक्ति से मंत्रमुग्ध कर देने वाला श्लोक ट्विटर पर शेयर किया है. लता मंगेशकर का श्लोक शेयर कर पीएम मोदी ने लिखा- 22 जनवरी का देश उत्साह से इंतजार कर रहा है, जिन लोगों की कमी खलेगी उनमें से एक हमारी प्यारी लता दीदी हैं...यह रहा एक श्लोक जो उन्होंने गाया था. उनकी परिवार ने मुझे बताया कि यह उनका आखिरी श्लोक था, जिसे उन्होंने रिकॉर्ड किया था. श्री राम की भक्ति में भाव-विभोर कर देने वाले लता मंगेशकर का श्लोक पीएम मोदी के ट्विट करने के बाद देखते ही देखते वायरल हो गया है. 

बेहद खूबसूरत है श्लोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी की सुबह लता मंगेशकर की आवाज में गाया माता रामो मातपिता श्लोक शेयर किया है. पीएम मोदी के री-शेयर किए गए यूट्यूब लिंक के अनुसार, इस श्लोक को बुद्धा कौशिक ऋषि ने लिखा है, कंपोज मयूरेश पाई ने किया है. इस श्लोक को कुछ ही घंटों पहले यूट्यूब पर शेयर किया है. बता दें, 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश नहीं दुनियाभर से लोग अयोध्या पहुंचने वाले हैं. बॉलीवुड के साथ साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी इस ऐतिहासिक श्रण का हिस्सा बनने के लिए राम नगरी पहुंचेंगे.

Trending news