बाहुबली' का रोल निभाने वाले प्रभास अब इस वज़ह से हैं चर्चाओं में!
Advertisement
trendingNow1329368

बाहुबली' का रोल निभाने वाले प्रभास अब इस वज़ह से हैं चर्चाओं में!

फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' में बाहुबली का किरदार निभाने वाले साउथ के सुपरस्टार प्रभास की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इसे फैन्स प्रभास की नई फिल्म का लुक मान रहे हैं. प्रभास के फैन क्लब द्वारा शेयर की गई इस फोटो में वे क्लीन शेव लुक में दिखाई दे रहे हैं. प्रभास ने बाहुबली का किरदार निभाया. 'बाहुबली' सीरीज की फिल्मों के लिए 5 साल समर्पित करने के बाद प्रभास अब फिल्म 'साहो' में नजर आएंगे. दक्षिण भारतीय निर्देशक सुजीत की फिल्म 'साहो' की शूटिंग प्रभास शुरू कर चुके हैं.

बाहुबली' का रोल निभाने वाले प्रभास अब इस वज़ह से हैं चर्चाओं में!

चेन्नई: फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' में बाहुबली का किरदार निभाने वाले साउथ के सुपरस्टार प्रभास की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इसे फैन्स प्रभास की नई फिल्म का लुक मान रहे हैं. प्रभास के फैन क्लब द्वारा शेयर की गई इस फोटो में वे क्लीन शेव लुक में दिखाई दे रहे हैं. प्रभास ने बाहुबली का किरदार निभाया. 'बाहुबली' सीरीज की फिल्मों के लिए 5 साल समर्पित करने के बाद प्रभास अब फिल्म 'साहो' में नजर आएंगे. दक्षिण भारतीय निर्देशक सुजीत की फिल्म 'साहो' की शूटिंग प्रभास शुरू कर चुके हैं.

इस वायरल फोटो में अभिनेता फ्लाइट के अंदर बैठे हैं. प्रभास ने काली टोपी और चश्मा पहन रखा है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि उनकी यह तस्वीर नई है या पुरानी. तस्वीर के कमेंट सेक्शन में लोग पूछ रहे है कि प्रभास ने क्लीन शेव क्यों किया है? यहां लोगों ने ऐसा भी लिखा कि उन्हें प्रभास सिर्फ 'बाहुबली' वाले लुक में पसंद है.

लेकिन इस फोटो को लेकर सवाल भी उठ रहा है कि क्या वाकई यह तस्वीर प्रभास की लेटेस्ट तस्वीर है? यह तस्वीर प्रभास के फैनपेजों से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई है. यह प्रभास का असली इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है. इसलिए इस तस्वीर की सत्यता पर थोड़ा संदेह हो रहा है. तस्वीर में प्रभास दिख रहे हैं. लेकिन, क्या यह साहो के लिए उनका नया लुक है? इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है. 

 

Prabhas' new look (swipe left) #withoutbeard #hollydays #usa #prabhas

A post shared by Prabhas Raju Uppalapati (@prabhas_raju) on

 

इससे पहले भी बाहुबली-2 की रिलीज के बाद प्रभास हेयरस्टाइलिस्ट अलीम हाकिम के पास अपने मेकओवर के लिए गए थे. इस मेकओवर के बाद कहा जा रहा था कि प्रभास ने पांच साल बाद मेकओवर करवाया है. 

 

The Bahubali of the Indian Film Industry....Prabhas  #Prabhas #AalimHakim #SalonHakimsAalim #HArocks#Throwback

A post shared by Salon Hakim's Aalim (@aalimhakim) on

प्रशंसकों ने अंदाजा लगाया कि यह लुक उनकी आगामी तेलुगू एक्शन फिल्म 'साहो' के लिए हो सकता है. इस फोटो को एक विमान में लिया गया है, जिसमें प्रभास खिलाड़ियों के अंदाज में एक टोपी पहने हुए हैं और उन्होंने क्लीन शेव कर रखी है. 'साहो' की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. इसे तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में भी बनाया जाएगा. फिल्म के संगीत के लिए शंकर-एहसान-लॉय को अनुबंधित किया गया है जबकि साबू सिरिल प्रोडक्शन डिजाइन का काम देखेंगे.

Trending news