साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 'साइज जीरो' को लेकर अजय देवगन की एक्ट्रेस ने खोला राज, बोलीं- 'वे तुम्हें मोटा...'
Advertisement
trendingNow12206241

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 'साइज जीरो' को लेकर अजय देवगन की एक्ट्रेस ने खोला राज, बोलीं- 'वे तुम्हें मोटा...'

Priya Mani: अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म 'मैदान' में नजर आईं एक्ट्रेस प्रियामणि ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक कई बातों का खुलासा किया. साथ ही एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री में 'साइज जीरो' को लेकर भी कई राज खोले. 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 'साइज जीरो' को लेकर अजय देवगन की एक्ट्रेस ने खोला राज

Priya Mani On South Film Industry: साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाली प्रिया मणि राज इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मैदान' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अजय देवगन के अलावा गजराज राव, पीटर डेनियल एडम्स और सुभासिस चक्रवर्ती जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू सामने आया है. 

जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक कई बातों का खुलासा किया. साथ ही एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री में 'साइज जीरो' को लेकर भी कई राज खोले. साथ ही एक्ट्रेस ने करियर के शुरुआती सालों में बॉडी शेमिंग और स्किन कलर शेमिंग का शिकार होने के बारे में खुलकर बात की है, लेकिन उन्होंने बताया कि इन सभी बातों से उनका उत्साह कभी डिगा नहीं. हाल ही में News18 शोशा के साथ बातचीत में प्रियामणि ने अपने विचार साझा किए. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priya Mani Raj (@pillumani)

परिवारों में भी होती है तुलनाएं

एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर आप अच्छा महसूस करना और अच्छा दिखना चाहते हैं, तो आप वह कर सकते हैं जो आप इसे हासिल करना चाहते हैं. दिन के आखिर में, ये एक व्यक्तिगत पसंद है. मैं एक ऐसे इंडस्ट्री में हूं जहां तुलनाएं होना स्वाभाविक है'. एक्ट्रेस के मुताबिक, ये तुलनाएं अक्सर परिवार के सदस्यों से भी होती हैं. 'मैदान' एक्ट्रेस ने कहा, 'लोग मुझे बताएंगे कि मैं अपने कंटेंपरेरीज की तरह क्यों नहीं दिखती? ये परिवार से आ सकता है, जो आपको डिसकैरेज नहीं कर सकता. वे आपको मोटा नहीं कहेंगे'. 

Charlie Chaplin: साइलेंट फिल्मों के किंग हुआ करते थे चार्ली चैप्लिन, आखिरी सांस तक लोगों को हंसाते रहे एक्टर

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priya Mani Raj (@pillumani)

साइज जीरो को लेकर की बात 

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि साउथ के एक्टर-एक्ट्रेसेस को पहले कभी भी खुद को 'सुंदर' बनाने जरूरत महसूस नहीं हुई. एक्ट्रेस ने बताया, 'आज, हमारी एक्ट्रेसेस बहुत फिट हैं और वे क्या खाती हैं और कैसी दिखती हैं, इसके लिए बहुत सचेत रहती हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी थो कि ज्यादातर लड़कियां इतना नहीं सोचती थीं. वो जो चाहे खा लेती थीं. असल में दर्शकों को ऐसे एक्टर पसंद आए जो ज्यादा हेल्थी हों, क्योंकि वे जिन्हें स्क्रीन पर देखते थे उन पर भरोसा करते हैं. हाल ही में साइज जीरो या फिगर और स्किन के लिए सचेत रहने के बारे में बातचीत ने जोर पकड़ लिया है'. 

Trending news