प्रियंका चोपड़ा ने सिगरेट पीते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर अपने लिए मुसीबत मोल ले ली है, अब ट्विटर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने 37 वें जन्मदिन पर 18 जुलाई को अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक यॉट पार्टी सेलीब्रेट की. इस पार्टी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लेकिन इन वायरल तस्वीरों में से एक तस्वीर प्रियंका के गले की हड्डी बनती नजर आ रही है.
इस तस्वीर में प्रियंका सिगरेट पीते नजर आ रही हैं जिसके चलते लोग उनपर जमकर भड़क रहे हैं. इस तस्वीर में प्रियंका को साफ तौर पर सिगरेट पीते हुए देखा जा सकता है इतना ही नहीं तस्वीर में उनकी मां मधु चोपड़ा और पति निक जोनास को भी इस सिगार पीते हुए देखा जा सकता है.
Hypocrite pic.twitter.com/Qn0regDCJn
— (@abHayKhiladii) July 21, 2019
याद दिला दें कि अभिनेत्री ने कुछ साल पहले अस्थमा से पीड़ित होने की बात स्वीकार की थी, जब से वह पांच साल की थी. बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वह सिप्ला रेस्पिरेटरी के साथ कैंपेन शामिल हुईं. बस अब लोग उनके इसी कैंपेन को याद दिला रहे हैं. लोग उन्हें 'पाखंडी' कह रहे हैं.
— sir kid (@ooobhaishab) July 21, 2019
लोग प्रियंका की 2010 की एक पोस्ट, (जिसमें वह स्मोकिंग को गलत बता रही हैं) लगाते हुए यह तस्वीर शेयर कर रहे हैं.
— ruchi kokcha (@ruchikokcha) July 21, 2019
दरअसल बात यह है कि अपने अस्थमा होने की बात करते हुए प्रियंका ने दीपावली पर पटाखे जलाने से लोगों को मना किया था. उन्होंने कहा था कि हवा में घुला जहर लोगों बीमार लोगों को सांस लेने में भी परेशानी खड़ी कर देता है.
— Achhaya Pathak (@frozen_parantha) July 21, 2019
जिसके बाद प्रियंका जोधपुर में हुई शादी अपनी भव्य के दौरान, पटाखे फोड़ने के लिए भी लोगों के निशाने पर आई थीं.