स्मोकिंग के चलते ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा, लोग बोले- 'अस्थमा अवेयरनेस कैंपेन याद है?'
Advertisement
trendingNow1554120

स्मोकिंग के चलते ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा, लोग बोले- 'अस्थमा अवेयरनेस कैंपेन याद है?'

प्रियंका चोपड़ा ने सिगरेट पीते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर अपने लिए मुसीबत मोल ले ली है, अब ट्विटर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं...

2010 में करती थीं स्मोकिंग का विरोध, फोटो साभार: TWITTER@Priyankachoprajonas

नई दिल्ली: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने 37 वें जन्मदिन पर 18 जुलाई को अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक यॉट पार्टी सेलीब्रेट की. इस पार्टी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लेकिन इन वायरल तस्वीरों में से एक तस्वीर प्रियंका के गले की हड्डी बनती नजर आ रही है. 

इस तस्वीर में प्रियंका सिगरेट पीते नजर आ रही हैं जिसके चलते लोग उनपर जमकर भड़क रहे हैं. इस तस्वीर में प्रियंका को साफ तौर पर सिगरेट पीते हुए देखा जा सकता है इतना ही नहीं तस्वीर में उनकी मां मधु चोपड़ा और पति निक जोनास को भी इस सिगार पीते हुए देखा जा सकता है. 

याद दिला दें कि अभिनेत्री ने कुछ साल पहले अस्थमा से पीड़ित होने की बात स्वीकार की थी, जब से वह पांच साल की थी. बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वह सिप्ला रेस्पिरेटरी के साथ कैंपेन शामिल हुईं. बस अब लोग उनके इसी कैंपेन को याद दिला रहे हैं. लोग उन्हें 'पाखंडी' कह रहे हैं. 

लोग प्रियंका की 2010 की एक पोस्ट, (जिसमें वह स्मोकिंग को गलत बता रही हैं) लगाते हुए यह तस्वीर शेयर कर रहे हैं. 

दरअसल बात यह है कि अपने अस्थमा होने की बात करते हुए प्रियंका ने दीपावली पर पटाखे जलाने से लोगों को मना किया था. उन्होंने कहा था कि हवा में घुला जहर लोगों बीमार लोगों को सांस लेने में भी परेशानी खड़ी कर देता है. 

जिसके बाद प्रियंका जोधपुर में हुई शादी अपनी भव्य के दौरान, पटाखे फोड़ने के लिए भी लोगों के निशाने पर आई थीं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news