फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म पांच तारीख को रिलीज नहीं होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर 8 अप्रैल को सुनवाई करेगा. इस खबर को कंफर्म करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म पांच तारीख को रिलीज नहीं होगी. और नई डेट के बारे में वो जल्द ही बताएंगे.
न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे, न्यायमूर्ति एस.अब्दुल नजीर व न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने अमन पंवार की याचिका को सुनवाई के लिए मंजूरी दे दी. अमन पंवार कांग्रेस के प्रवक्ता है. उन्होंने दलील दी है कि चुनाव से पहले मोदी की बायोपिक चुनावी मुकाबले को गलत तरीके से प्रभावित करेगी.
This is to confirm, our film 'PM Narendra Modi' is not releasing on 5th April. Will update soon.
— Sandip Ssingh (@sandip_Ssingh) April 4, 2019
मामले की तत्काल सुनवाई के लिए आग्रह करते हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के तीन सदस्यों द्वारा निर्मित इस फिल्म की चुनाव के बीच में रिलीज सभी को समान अवसर देने के सिद्धांत के विपरीत होगी जो कि चुनाव व लोकतंत्र की शुचिता के लिए जरूरी है.
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर 8 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
शुरुआत में अदालत याचिका पर सुनवाई को लेकर अनिच्छुक थी. अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता को राहत के लिए उच्च न्यायालय से संपर्क करना चाहिए. सिंघवी ने पीठ से कहा कि इसी तरह की याचिकाओं को पहले ही दिल्ली व बंबई उच्च न्यायालयों ने अस्वीकार कर दिया है और बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज को रोक लगाने की इसी तरह की अर्जी के साथ उनके पास वापस जाना व्यर्थ होगा.