सिद्धार्थ शुक्ला के विनर बनने के साथ ही बिग बॉस 13 खत्म हो गया, लेकिन इससे जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है- #FixedWinnerSidharth
Trending Photos
नई दिल्ली : 'बिग बॉस 13' (Big Boss 13) का सीजन खत्म हो गया है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) इस शो के विनर चुन लिए गए हैं, लेकिन उनकी इस जीत की खुशी थोड़ी कम होती रही है. दरअसल, मेकर्स पर लोग आरोप लगा रहे हैं कि ये शो Fixed है और वे लोग बायस्ड भी हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला के विनर घोषित होते ही ट्विटर पर सिद्धार्थ के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई है. ट्विटर पर #FixedWinnerSidharth ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ लोग जमकर सिद्धार्थ के चुनाव को लेकर सवाल उठा रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि अग्रेसिव नेचर वाले सिद्धार्थ शुक्ला इस शो के विनर कैसे हो सकते हैं? रश्मि देसाई और आसिम रियाज को विनर बनने के लायक बताया जा रहा है.
जानें लोगों ने क्या-क्या कहा?
-नयना पटेल ने लिखा- बधाई हो चैनल, आपने इस देश के युवाओं को सिखाया- शारीरिक मारपीट, गाली-गलौज और अश्लीलता को ताज से नवाजा जाता है. आप भी शुक्ला जैसे लोग जीवन में डिजर्व करते हैं. #FixedWinnerSidharth
Congratulations... @ColorsTV @BeingSalmanKhan U taught the youth of this nation that physical violence, abusiveness and vulgarity will be glorified with a crown.
U all deserve a person like Shukkla in ur life. #FixedWinnerSidharth #WorstWinnerShukla #RashamiDesai real winner
— nayanapatel (@nayanap40082219) February 15, 2020
नीतू नाम की यूजर ने लिखा- मेरे लिए रश्मि देसाई ही इस शो की विनर हैं. मुझे उन पर गर्व है.#FixedWinnerSidharth
These 3 tags trending #MyWinnerAsim#FixedWinnerSidharth#AsimDeservesTrophy pic.twitter.com/P4K7wEP1X6
— Arjun FanLove (@AsimFanLover) February 15, 2020
पूजा नाम की यूजर ने लिखा- हिंसा, बुरा व्यवहार करने वाले जीत गए. इसका पूरा क्रेडिट चैनल को जाता है. #FixedWinnerSidharth
एक यूजर ने लिखा- आप इस ट्रॉफी को डिजर्व नहीं करते. आपको ये सफलता प्लेट में परोसी गई है. किसी ने उनके व्यवहार को लेकर सवाल नहीं उठाया. ऐसा कैसे हो सकता है?#FixedWinnerSidharth
कामना गुप्ता : एक यूजर ने लिखा कि सलमान खान खुद विनर का नाम अनाउंस करने के इच्छुक नहीं लग रहे थे. #FixedWinnerSidharth
Even Salman was not looking so interested to announce the winner name#WorstWinnerShukla#FixedWinnerSidharth
— Kamna Gupta (@kamnagupta92) February 15, 2020
वैसे फिनाले से पहले ही 'बिग बॉस 13' पर फिक्सड होने के आरोप लगने शुरू हो गए थे. सोशल मीडिया पर लोग ट्वीट करने लगे थे कि पारस छाबड़ा 10 लाख रुपये लेकर बाहर चले जाएंगे और आरती सिंह कम वोट मिलने की वजह से शो से बाहर हो जाएंगी. हुआ भी कुछ ऐसा ही. वैसे सिद्धार्थ शुक्ला को विनर बनाने की घोषणा बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान भी ट्वीट के जरिए कर चुके थे. कमाल ने लिखा- मेरे पास पूरी रिपोर्ट है कि मनीषा दखलंदाजी करने पर सलमान खान (Salman Khan) पर चिल्लाई हैं. उन्होंने सलमान खान को यह साफ-साफ कह दिया है कि सिद्धार्थ शुक्ला ही बिग बॉस 13 के विनर होंगे. चाहे वो अगला सीजन होस्ट करें या न करें. चाहे वो अगला सीजन होस्ट करें या न करें. मैंने 20 दिन पहले ही सारी बातें कह दी थीं.