Big Boss 13 का ताज सिद्धार्थ शुक्ला के सिर पर सजा, जीती इतनी बड़ी रकम
Advertisement
trendingNow1641102

Big Boss 13 का ताज सिद्धार्थ शुक्ला के सिर पर सजा, जीती इतनी बड़ी रकम

बिग बॉस (Big Boss 13) का फिनाले में विनर के नाम की घोषणा कर दी गई है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को शो का विनर घोषित किया गया है. 

फोटो साभार : BOOT
LIVE Blog

नई दिल्ली : बिग बॉस (Big Boss 13) का फिनाले में विनर के नाम की घोषणा कर दी गई है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को शो का विनर घोषित किया गया है. शो की शुरुआत से ही सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था, जब विनर की घोषणा की गई तो उनके नाम पर ही मुहर लगी. सिद्धार्थ को इनाम के तौर पर 50 लाख रुपये और एक ट्रॉफी प्रदान की गई है. 

16 February 2020
00:27 AM

Big Boss 13 के विनर के नाम की घोषणा हो गई है. Big Boss 13 के ग्रांड फिनाल में देर रात विनर के नाम की घोषणा की गई. सिद्धार्थ शुक्ला के सिर पर ताज सजा. उन्हें इनाम के तौर 50 लाख की राशि प्रदान की गई. एक ट्रॉफी भी प्रदान की गई. 

 

00:11 AM

बिग बॉस 13 फिनाले में एक और ट्विस्ट देखने को मिला. आरती सिंह, रश्मि देसाई के बाद शहनाज गिल भी घर से बाहर हो गईं. अब सिर्फ दो ही प्रतिभागी बचे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और असिन रियाज के बीच कड़ा मुकाबला है. 

23:47 PM

आरती सिंह के बाद रश्मि देसाई भी हुईं घर से बाहर

फाइनल तक पहुंचे 4 घरवालों में से अब रश्मि देसाई भी घर से बाहर जा चुकी हैं. अब फाइनल-3 की रेस में असीम, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला पहुंच गए हैं.

fallback

23:01 PM

आरती सिंह हुईं घर से बेघर

5 घरवालों में से आरती सिंह अब घर से बाहर हो चुकी हैं. सलमान खान ने आरती की मां को घर में भेजा था, उन्हें बाहर लाने के लिए. 

fallback

22:37 PM

क्रिकेटर हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ ने शो में खेला मैच

बिग बॉस के घर में क्रिकेटर हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ भी पहुंचे. उन्होंने शो के दौरान सलमान खान को बॉल करवाई, जिस पर भाईजान ने जमकर शॉट लगाए. दोनों घर अंदर भी गए जहां उन्होंने घरवालों के साथ ढोल पर डांस भी किया.

 

22:07 PM

जब सुनील ग्रोवर बने अमिताभ बच्चन

सुनील ग्रोवर ने अमिताभ बच्चन के लुक में दर्शकों का मनोरंजन किया.

21:55 PM

10 लाख लेकर घर से बाहर हुए पारस छाबड़ा

सलमान खान ने घरवालों के आगे 10 लाख से भरा बैग रखा और बोला कि जिसे भी जीतने की संभावना कम लग रही है, वह इसे लेकर जा सकता है. इसके बाद पारस ने बटन दबाकर 10 लाख रुपये उठा लिए. 

fallback

21:53 PM

सलमान खान ने किया प्राइज मनी का खुलासा
सलमान खान ने बताया कि जो भी इस शो का विनर होगा वह 50 लाख रुपये लेकर घर जाएगा. (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)

 

21:48 PM

घरवालों से मजाक करते दिखे सलमान
सलमान खान फिनाले के दौरान शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई से मजाक करते दिखे. उन्होंने पूछा कि सिद्धार्थ और शहनाज लड़ क्यों रहे थे. जाते-जाते तो न लड़ते. इस पर शहनाज ने कहा- आपको ऐसा लगा, मगर ऐसा कुछ नहीं था. रश्मि और असीम से भी सलमान हल्के-फुल्के अंदाज में बात करते दिखे.

fallback

21:27 PM

मम्मी-पापा को देखकर रो पड़े घरवाले

बिग बॉस के 6 फाइनलिस्ट जब साथ में बैठे तो बिग बॉस ने उनके माता-पिता के मैसेज को दिखाया, जिसे सुनकर सिद्धार्थ, रश्मि, असीम, शहनाज की आंखों में आंसू आ गए.

fallback

21:15 PM

शहनाज और सिद्धार्थ की प्यार भरी तकरार से शुरू हुआ बिग बॉस का फिनाले

सलमान खान ने सबसे पहले शो के उन छह लोगों से मिलवाया जो फिनाले तक पहुंचे. इनमें सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, असीम रियाज इसमें शामिल हैं. जैसे ही घर के अंदर कैमरा गया तो सिद्धार्थ और शहनाज एक-दूसरे से प्यार जताते दिखे, जिसमें शहनाज कुछ नाराज दिखीं. वो भी उनका प्यार ही था.   

20:06 PM

OH NO! Bigg Boss 13 के विजेता को नहीं मिलेगा 1 करोड़, जानें कितने लाख मिलेंगे?

बिग बॉस 13 का विजेता आज ही चुना जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विजेता को इस बार 1 करोड़ रुपया नहीं मिलेगा. जानें विनर के सूटकेस में होगा कितना रुपया! (क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर)

20:02 PM

फिनाले से पहले विनर के नाम पर इस एक्टर के ट्वीट से मचा बवाल

विनर के नाम की घोषणा से पहले ही इस शो को लेकर नया विवाद सामने आ रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें जोरों पर हैं कि इस बार सिद्धार्थ शुक्ला ही विनर होंगे. इसे लेकर एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने भी ट्वीट किया है, जिसमें दावा किया गया है कि विनर को लेकर सलमान खान और शो के मेकर्स के बीच बहस का दावा किया गया है. (क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर)

20:00 PM

फिनाले से पहले 'अंगूरी भाभी' ने लगाया सिद्धार्थ शुक्ला पर बड़ा आरोप

'बिग बॉस 11' की विजेता शिल्पा शिंदे ने दावा किया है कि वह अभिनेता और 'बिगबॉस 13' के प्रतिभागी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं. शिल्पा ने कहा कि हां, हमारा अफेयर रहा है और सिद्धार्थ शुक्ला काफी आक्रामक व्यक्ति हैं. वह काफी पोजेसिव इंसान हैं और उन्होंने मुझ पर कई बार हाथ उठाया है. शिल्पा ने कहा कि मैं नहीं चाहती कि ऐसा हो. सिद्धार्थ जैसे एक इंसान को यह शो नहीं जीतना चाहिए. वह इस लायक नहीं हैं, इस खिताब के लायक नहीं हैं. (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)

19:59 PM

सिद्धार्थ और रश्मि करेंगे रोमांस
बिग बॉस में एक-दूसरे से खूब झगड़ने वाले रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला भी आज रात फिनाले को खास बनाने के लिए यूं धमाल मचाएंगे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

lors TV (@colorstv) on

19:44 PM

बिग बॉस के फिनाले में सुनील ग्रोवर भी कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं. इसे लेकर एक प्रोमो भी जारी हुआ है.

Trending news