Video : रफ्तार ने गाया स्कूली बच्चों के लिए रैप, वायरल हुआ 'मैं वही हूं' सॉन्ग
Advertisement
trendingNow1527159

Video : रफ्तार ने गाया स्कूली बच्चों के लिए रैप, वायरल हुआ 'मैं वही हूं' सॉन्ग

रफ्तार ने इस गाने को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके अलावा ये गाना यूट्यूब पर भी पोस्ट किया गया है. इसके गाने को अबतक चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

(फोटो साभार: वीडियो ग्रैब)

नई दिल्ली : रैपर रफ्तार कुछ अलग ही सॉन्ग बनाते हैं और इस बार जी म्यूजिक के साथ मिलकर रफ्तार ने 'मैं वही हूं' रैप सॉन्ग बनाया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. रफ्तार ने ये गाना स्कूल के बच्चों के लिए बनाया है और इसमें उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को भी याद करते हुए बताया है कि कैसे वो पीछे सीट में बैठने वाले स्टूडेंट थे जो आज भी पूरा ठीट है. 

रफ्तार ने इस गाने को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके अलावा ये गाना यूट्यूब पर भी पोस्ट किया गया है. इसके गाने को अबतक चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

VIDEO: इस बच्चे के रैप और स्वैग के दीवाने हुए बादशाह, दे डाले 100 से 200 नंबर

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Be it the padhaaku frontbenchers or the notorious backbenchers! Time to go #BackToSchool and stay there! #MainWahiHoon @zeemusiccompany @karmathelekhak @amazonprimemusicin @anuragbedii @akprojekts LINK IN BIO @kalamkaarmusic Music : Composition and Programming - Raftaar Additional Programming - @karankanchanmusic Mix and Master - @theghatak Guitars - @official__tenzinglamamusic Video : Direction - @himtyg Edit - @directorgrim Vfx - @letsvfx Artwork - @azfoto_ Poster - @vickysandhudesigns Special appearance by THE GREAT @ankurpathak03 . Special thanks to my DNH FAMILY and KALAMKAAR PARIWAAR. #raa #raftaar #karma #positive #blessed #peace

A post shared by KALAMKAAR RAFTAAR (@raftaarmusic) on

बता दें कि रफ्तार सोलो सॉन्ग्स के अलावा बॉलीवुड में भी रैप कर रहे हैं. पिछले दिनों आई फिल्म 'मंटो' के लिए रफ्तार ने एक रैप सॉन्ग गाया था जिसे काफी पसंद किया गया था. रफ्तार के 'मैं वही हूं' रैप में उनके साथ रैपर कर्मा भी नजर आ रहे हैं. रफ्तार पिछले दिनों रियलिटी शो रोडीज में जज बनकर नजर आए थे. 

Trending news