शागिर्द को पीटने के विवाद पर राहत फतेह अली खान ने बताई फंसाने की प्लानिंग, बोले- नेगेटिव मुहिम चला रहे हैं वो
Rahat Fateh Ali Khan Explains Controversy: पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान हाल में ही विवादों में आए. शागिर्द को पीटने के मामले में अब 5 दिन बाद सिंगर ने पूरी बात बताई है. जहां उन्होंने इशारा किया कि इस मसले के पीछे कुछ लोग उन्हें फंसाने के लिए ऐसे हत्थकंडे अपना रहे हैं. पढ़िए राहत फतेह अली खान का पूरा बयान.
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान इन दिनों विवादों में हैं. शागिर्द को पीटने के मामले में उनपर लगातार दुनियाभर में उंगलियां उठ रही हैं. अब एक नए पॉडकास्ट में राहत फतेह अली खान ने उस घटना के बारे में विस्तार से बताया है. जबकि पहले वीडियो वायरल होने पर उन्होंने कहा था कि ये उनके और शिष्य के बीच की बात है. हालांकि उनकी सफाई पर भी बवाल हुआ था. अब एक नए इंटरव्यू में राहत फतेह अली खान ने कहा कि उन्हें फंसाने के लिए ये प्लान किया गया है. मालूम हो, इससे पहले उन्होंने अपनी पीआर टीम से संबंध तोड़ते हुए उनपर भी ठीकरा फोड़ा था.
27 जनवरी 2024 को राहत फतेह अली खान एक गलत कारण की वजह से सुर्खियों में आए. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ जहां वह एक शख्स को चप्पलों से पीटते नजर आए. इसके बाद उनका एक और वीडियो सामने आया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. उन्होंने नए वीडियो में बताया कि ये उनके और उनके शागिर्द के बीच की बात है.
शिष्य को पीटने के मसले पर राहत फतेह ने पूरी बात बताई
अब Adeel Asif को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस घटना के बारे में भी बात की. जहां वह अपने स्टूडेंट नावेद हुसैन को लेकर पूरी बात बताते हैं आखिर उस दिन क्या हुआ था. इस दौरान राहत ने कहा कि वह ऐसे इंसान हैं जो सब स्वीकार कर चुके हैं. उन्होंने अपनी गलती की माफी तक मांगी है. रही बात वीडियो में बोतल मांगने की तो वह पहले ही बता चुके हैं कि वह पवित्र पानी की बात हो रही है. अब राहत फतेह के शब्दों में पढ़िए उन्होंने आखिर क्या कहा है...
राहत फतेह अली खान की फैमिली
साल 2003 में राहत फतेह अली खान ने इंडियन इंडस्ट्री में कदम रखा था. तब से पाक कलाकारों पर बैन लगने तक उन्होंने देश की म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी काम किया. उन्हें भारतीय ने भी खूब प्यार दिया. 'ओ रे पिया', 'जरूरी था'. 'रिश्ते नाते', 'आज दिन चढ़या', 'आफरीन' से लेकर 'बोल न हल्के हल्के' जैसे गानों को खूब प्यार मिला था. सिंगर की पर्सनल जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2001 में निदा राहत से शादी की. कपल के तीन बच्चे हैं शाजमान खान, माहीन खान और फिल्जा खान.