Weather Update: बारिश के बाद और बढ़ेगी ठिठुरन, मौसम विभाग ने यहां के लिए दिया अलर्ट

Weather Update: पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन बारिश हुई, जिससे दोनों राज्यों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 28, 2024, 08:53 PM IST
  • पंजाब और हरियाणा में तापमान गिरा
  • भारी बर्फबारी और बारिश के आसार
Weather Update: बारिश के बाद और बढ़ेगी ठिठुरन, मौसम विभाग ने यहां के लिए दिया अलर्ट

नई दिल्लीः Weather Update: पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन बारिश हुई, जिससे दोनों राज्यों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा में तापमान गिरा

पंजाब के अमृतसर में दिन का तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना में 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटियाला में अधिकतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस, गुरदासपुर में 15 डिग्री और फिरोजपुर में 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 16.5 डिग्री, करनाल में 14.6 डिग्री, रोहतक में 15.7 डिग्री, सिरसा में 17.4 डिग्री और गुरुग्राम में 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पश्चिम बंगाल में बढ़ सकती है ठंड

वहीं पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है. कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. अन्वेषा भट्टाचार्य ने शनिवार को बताया कि अगले दो दिन तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि, उसके बाद पारा दो-तीन डिग्री गिरेगा.

डॉ. भट्टाचार्या ने बताया कि रात के वक्त तापमान तेजी से गिरेगा. साल 2025 की शुरुआत में अभी से ज्यादा ठंड होगी. 30 तथा 31 दिसंबर और 1 जनवरी को उत्तर बंगाल के सभी जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दक्षिण बंगाल में मध्यम कोहरा रहेगा.

भारी बर्फबारी और बारिश के आसार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी बीते दिनों जमकर बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. उत्तराखंड के उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी जिले में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, जिले के 2,200 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम में तीव्र परिवर्तन की संभावना है. इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है तथा यातायात प्रभावित हो सकता है.

यह भी पढ़िएः Manmohan Singh: खाने-पीने के बड़े शौकीन थे मनमोहन सिंह, अक्सर मंगाते थे ये फूड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़