Rakhi Sawant का घर फिर बसने से पहले ही उजड़ा, शौहर Adil Khan से लेंगी तलाक, बोलीं- ‘वो इतनी औरतों के साथ...’
topStories1hindi1563753

Rakhi Sawant का घर फिर बसने से पहले ही उजड़ा, शौहर Adil Khan से लेंगी तलाक, बोलीं- ‘वो इतनी औरतों के साथ...’

Rakhi Sawant Controversy: राखी सावंत ने जब-जब प्यार किया तब-तब कुछ ना कुछ ऐसा हुआ कि वो अकेली ही रह गईं. एक बार फिर उनका घर बसने से पहले ही उजड़ गया. अब खबर है कि राखी आदिल खान से तलाक भी लेने को तैयार हैं. 

Rakhi Sawant का घर फिर बसने से पहले ही उजड़ा, शौहर Adil Khan से लेंगी तलाक, बोलीं- ‘वो इतनी औरतों के साथ...’

Rakhi Sawant and Adil Khan: पिछले एक महीने से राखी सावंत काफी चर्चा में हैं. वजह है उनके शौहर आदिल खान संग उनका विवाद. अब तक दोनों की सिर्फ और सिर्फ प्यार भरी वीडियो ही देखने को मिल रही थी लेकिन अब राखी ने खुलकर सारी सच्चाई से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने आदिल पर उन्हें मारने, उनके पैसे हड़पने, पैसों का गलत इस्तेमाल करने और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है. अब खबर ये है कि राखी आदिल से अलग होने का भी मन पक्का कर चुकी हैं. 


लाइव टीवी

Trending news