Ram Charan-Upasana konidela: तमाम सितारों के बाद राम चरण और उनकी वाइफ उपासना को भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिल गया है. सामने आई तस्वीरों में कपल इंविटेशन लेते हुए काफी खुश नजर आ रहा है.
Trending Photos
Ram Charan-Upasana konidela: आलिया-रणबीर, रणदीप हुड्डा और लिन जैसे ढेर सारे सितारों की लिस्ट में राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला का नाम भी शामिल हो गया है. राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में दोनों की जोड़ी देखने के लिए मिलेगी. कपल को आज ही इंविटेशन मिला है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के तमाम बड़े चेहरे 22 तारीख को अयोध्या में रामलला के दर्शन करते नजर आने वाले हैं.
राम चरण और उपासना को घर पर मिला इंविटेशन
राम चरण और उपासना हैदराबाद में रहते हैं. ऐसे में कपल को घर पर ही इंविटेशन मिला. फोटो में राम और उपासना मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं, कपल के लुक की बात करें, तो दोनों सिंपल अंदाज में भी खास लग रहे हैं. इसके साथ-साथ बैकग्राउंड में राम चरण और पासना कोनिडेला का शानदार घर भी दिखाई दे रहा है. राम चरण के फैंस इस खबर से बहुत खुश हैं.
#RamCharan Received the Official Invitation at his Residence for Ram Mandir pran pratishtha ceremony on Jan 22nd. Jai Shri Ram @AlwaysRamCharan @upasanakonidela pic.twitter.com/U73wamMfMD
— Trends RamCharan (@TweetRamCharan) January 12, 2024
इन सितारों को मिल चुका है निमंत्रण
राम चरण और उपासना से पहले रजनीकांत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित आयुष्मान खुराना, रणदीप हुड्डा, अजय देवगन, कंगना रनौत, धनुष, जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों को इंविटेशन मिल चुका है. सितारे इंविटेशन की तस्वीरें साझा कर लगातार राम मंदिर के लिए अपनी एक्साइटमेंट फैंस के साथ साझा कर रहे हैं.
राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बहुत खास होने वाला है. अयोध्या नगरी लाखों लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है. वहीं, भारत के तमाम सितारे भी वहां अलग-अलग लुक में नजर आएंगे, जिसके लिए फैंस बहुत खुश हैं.