Ram Gopal Verma ने दिया अटपटा बयान, कहा- Dawood Ibrahim का अहसानमंद हूं
Advertisement
trendingNow1834963

Ram Gopal Verma ने दिया अटपटा बयान, कहा- Dawood Ibrahim का अहसानमंद हूं

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) बड़ा बयान दिया है. उनका ये बयान सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. उन्होंने अपने सफल करियर की वजह दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को बताया है. 

राम गोपाल वर्मा और दाऊद इब्राहिम, फाइल फोटोय.

नई दिल्ली: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़ कर एक फिल्में देने वाला डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) जल्द ही अपनी नई फिल्म डी कम्पनी (D Company) रिलीज करने वाले हैं. इस फिल्म में वे एक बार फिर मुंबई के गैंगस्टर्स की कहानी दिखाएंगे. राम गोपाल वर्मा ने इससे पहले भी अपनी कई फिल्मों में गैंगस्टर्स की कहानी दिखाई है. अब ऐसे में वे एक बार फिर दर्शकों को दिलचस्प कहानी दिखाने के लिए तैयार हैं. इस सबके बीच राम गोपाल वर्मा का एक विवादित बयान सामने आया है. 

'दाऊद इब्राहिम का अहसानमंद हूं'

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma)  ने 'डी कम्पनी' (D Company) की रिलीज से पहले कहा है कि वो अपनी सफलता का श्रेय डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को देते हैं. स्पॉटबॉय से बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘मैं दाऊद इब्राहिम का अहसानमंद हूं. मैंने गैंगस्टर्स पर फिल्में बनाकर अपना करियर बनाया है. अगर मैं सच कहूं तो मुझे इंसानियत की डार्क साइड में ज्यादा इंट्रेस्ट है.’ 

फिल्म में सच्चाई पर होगी आधारित

इस इंटरव्यू में पूछा गया कि फिल्म में कितनी सच्चाई होगी? इसके जवाब में डायरेक्टर (Ram Gopal Verma)  ने कहा, ‘मैंने 'डी कम्पनी' (D Company) की कहानी इनसाइडर्स से मिली जानकारी के आधार पर तैयार की है. साल 2002 में आई मेरी फिल्म दाऊद इब्राहिम  (Dawood Ibrahim)  और छोटा राजन की लड़ाई की कहानी को दिखा रही थी. इस बार भी मैं ऐसे सच्चे पहलुओं को उजागर करूंगी.'

अक्षत कांत निभाएंगे दाऊद का किरदार

राम गोपाल वर्मा  (Ram Gopal Verma) की 'डी कम्पनी' (D Company) में एक नया कलाकार नजर आने वाला है. अक्षत कांत दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाएंगे. राम गोपाल वर्मा ने बताया है कि उन्होंने अक्षत को 35 ऑडिशन के बाद चुना. एक जमाने में राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों में बड़े स्टार्स को ही जगह देते थे. अब राम गोपाल वर्मा नए कलाकारों को ज्यादा मौके दे रहे हैं. बड़े कलाकारों की फीस को लेकर भी राम गोपाल से सवाल किया गया. उन्होंने कहा, ‘बड़े कलाकार हमेशा से ही मोटी फीस लेते आ रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि उन्हें इतनी फीस दी जा रही है.’

ये भी पढ़ें: अमेरिकी सीनेटर Bernie Sanders पर बने मजेदार मीम्‍स, पेट पकड़कर हंसने पर हो जाएंगे मजबूर 

VIDEO

Trending news