17 अप्रैल ही क्यों रखी गई रणबीर आलिया की शादी की तारीख, वजह है बेहद खास
Advertisement
trendingNow11144929

17 अप्रैल ही क्यों रखी गई रणबीर आलिया की शादी की तारीख, वजह है बेहद खास

बॉलीवुड की मच अवेटेड कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी का सबको इंतजार है. माना जा रहा है कि दोनों की शादी 17 अप्रैल को है लेकिन इस तारीख के पीछे एक खास गणित है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा. सोशल मीडिया पर फैली खबरों के अनुसार तारीख इसी महीने की तय की गई है और वो है 17. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कपल ने 17 तारीख ही क्यों चुना?

  1. रणबीर और आलिया की शादी का अपडेट
  2. क्यों चुनी गई शादी के लिए 17 तारीख
  3. रणबीर कपूर हैं वजह

रणबीर आलिया की शादी की तैयारियां

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल रही है. इस शादी को बेहद सादे और सिंपल तरीके से करना चाहता है. फैंस और मीडिया की नजरें से दूर होकर मुंबई के आरके स्टूडियो में दोनों सात फेरे लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच मुंबई में इनकी शादी (Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding) का जश्न होगा और इसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं. वहीं आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Guest List) की शादी की गेस्ट लिस्ट बाहर चुकी है.

क्यों चुनीं 17 तारीख?

खबरों के अनुसार रणबीर और आलिया (Ranbir Alia Wedding) की शादी 17 अप्रैल को हो रही है और इसमें न्यूमैरोलॉजी का खेल है. 17 तारीख को अगर आप जोड़ते हैं तो आपको कुल मिलता है 8 और आपको बता दें कि रणबीर कपूर का लकी नंबर आठ ही है. इस बात को आलिया भी खुलकर बोल चुकी हैं कि रणबीर का पसंदीदा और लकी नंबर आठ है. यही नहीं कई बार तो एक्ट्रेस रणबीर की आठ नंबर वाली कैप पहने हुए भी नजर आती हैं.

सामने आई वेडिंग गेस्ट लिस्ट

‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर और आलिया (Ranbir Alia Wedding) की शादी एक स्टार्स अफेयर होगी और इसमें इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे. वेडिंग गेस्ट लिस्ट में कथित तौर पर संजय लीला भंसाली, वरुण धवन, अयान मुखर्जी, जोया अख्तर, अर्जुन कपूर, मसाबा गुप्ता आदि नाम शामिल होंगे. खबर है कि शाहरुख खान को भी रणबीर-आलिया के वेडिंग-डे पर इनवाइट किया गया है.

सब्यसाची ही डिजाइन करेंगे लहंगा

दूसरी ओर, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, अनुष्का रंजन, आकांक्षा रंजन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर आदि भी शादी के फंक्शन के दौरान भट्ट और कपूर परिवार के साथ मौजूद रहेंगे. खबरों के मुताबिक, मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची मुखर्जी शादी के लिए आलिया भट्ट के कपड़े तैयार करेंगे, तो वहीं रणबीर कूपर ने इसकी जिम्मेदारी अपने डिजाइनर समिधा वांगनू को सौंपी है.

यह भी पढ़ें- मुस्लिम देशों में लाउडस्पीकर पर अजान बैन तो यहां क्यों नहीं? इस सिंगर ने उठाए सवाल

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news