Ranbir Kapoor के फैंस जरा सुन लें! मिल रहा एक्टर के कपड़े खरीदने का मौका
Advertisement
trendingNow1844846

Ranbir Kapoor के फैंस जरा सुन लें! मिल रहा एक्टर के कपड़े खरीदने का मौका

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज से अपना वार्डरोब आम लोगों के साथ शेयर करेंगे. इस बात की जानकारी खुद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने दी है. आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी (Alia Bhatt Insta Story) के माध्यम से बताया कि 9 फरवरी से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Wardrobe Sale) के वार्डरोब की सेल शुरू होगी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अगर आप रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के डाईहार्ड फैन हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि आपको मिल सकता है उनके कपड़े पहनने का मौका. जी हां, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Wardrobe) आज से लोगों के साथ अपना वार्डरोब शेयर करेंगे और इस बात की जानकारी उनकी कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने दी है. 

  1. रणबीर कपूर बेच रहे अपने कपड़े
  2. 9 फरवरी से शुरू होगी सेल
  3. आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दी जानकारी 

आलिया की स्टोरी में रणबीर

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) मंगलवार से अपने वॉर्डरोब की चीजों को चैरिटी के लिए डोनेट कर रहे हैं. आलिया (Alia Bhatt) ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Alia Bhatt Instagram) से की है. अपनी इंस्टा स्टोरी पर आलिया ने लिखा है कि रणबीर (Ranbir Kapoor) के वॉर्डरोब की चीजों को बेचकर जो आय होगी उसे कैंसर से जूझ रहे बच्चों की सहायता के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए बताया कि 9 फरवरी से सेल शुरू हो जाएगी. इससे आने वाले पैसों से कैंसर ग्रस्त बच्चों के लिए पोषण आहार की व्यवस्था की जाएगी.

फाउंडेशन की मदद से बेचे जाएंगे कपड़े

आलिया (Alia Bhatt) ने रणबीर की फोटो साझा करते हुए पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि रणबीर (Ranbir Kapoor) आपके साथ अपना वॉर्डरोब शेयर कर रहे हैं. इसके बाद कैंसर से जूझ रहे बच्चों को जरूरी पोषण देने के लिए आगे काम किया जाएगा और इस काम में कडल्स फाउंडेशन (Cuddles Foundation) हमारी मदद करेगा. रणबीर के वॉर्डरोब सेल (Ranbir Kapoor Wardrobe Sale) को लेकर जैसे-जैसे लोगों को जानकारी मिल रही है, उनके फैंस की उत्सुकता बढ़ रही है.  

fallback

 

ऋषि कपूर की हुई थी कैंसर से मौत

आपको बता दें पिछले साल ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मौत हो गई थी. ऋषि कपूर को कैंसर (Rishi Kapoor Cancer) था, जिसका इलाज वो लंबे समय से करवा रहे थे. ऐसे में हो सकता है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का यह कदम अपने पिता श्रद्धांजलि देने के रूप में हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit गांव का हिडेन टैलेंट देख हुईं इंप्रेस, ऐसे की तारीफ

आलिया भट्ट भी चैरिटी करने में अव्वल

सोसायटी वेलफेयर (Society Welfare) के मामले में आलिया (Alia Bhatt) भी किसी से कम नहीं. साल 2017 में आलिया (Alia Bhatt) ने एक इकोलॉजिकल पहल को-एक्सिस्ट (Co-Exist) की शुरुआत की थी. यह जानवरों और इकोलॉजिकल वेलफेयर (Ecological Welfare) के मुद्दों पर काम करता है. इस पहल का मकसद इंसान और प्रकृति में संतुलन बनाए रखना है. 

यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty ने खरीदी इतनी महंगी कार, इस कीमत में आप खरीद लेंगे कई घर

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news