रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की ये एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.
Trending Photos
नई दिल्ली : 'गली बॉय' के धमाकेदार ट्रेलर के बाद आज रणवीर सिंह के लिए एक और खबर खुशखबरी ले आई है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंबा' की कमाई आज रिलीज के 12 दिन बाद 200 करोड़ का आंकड़ा पार गई है. रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की ये एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के आंकड़े शेयर किए है.
रणवीर सिंह के नाम रहा साल 2018, टॉप 4 में जगह बनाने में नाकाम रहे बॉलीवुड के खान
2018 was a momentous year for Ranveer Singh, professionally... The year began with #Padmaavat [crossed ₹ 300 cr] and concluded with #Simmba [crossed ₹ 200 cr, still running]... Like they say, ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है... Two solid BLOCKBUSTERS in one year! pic.twitter.com/BYNmw5Hpzd
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 9, 2019
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने साल 2018 की टॉप ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है जिसमें रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' टॉप पर, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी 'पद्मावत' दूसरे, रणवीर सिंह की 'सिंबा' तीसरे और रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 2.0 ने चौथे नंबर पर कब्जा किया है.
2018 - Not a good year for the 3 #Khans in #Bollywood
After a long time, none of Top 4 movies feature a #Khan
1. #Sanju
2. #Padmaavat
3. #Simmba
4. #2Point0
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 7, 2019
रोहित शेट्टी बने बॉक्स ऑफिस के सिंघम
रणवीर ही नहीं, 'सिंबा' ने निर्देशक रोहित शेट्टी को भी बॉलीवुड के 100 करोड़ क्लब वाली फिल्मों का बादशाह बना दिया है. दरअसल 'सिंबा' के साथ ही रोहित शेट्टी बॉलीवुड के पहले ऐसे निर्देशक बन गए हैं, जिनकी बैक-टू-बैक 8 फिल्में भारत में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर गई हैं. रोहित शेट्टी की हालिया रिलीज फिल्म 'सिंबा' ने रिलीज के 6 दिनों में ही 139 करोड़ की कमाई कर ली है.