नई दिल्ली : बॉलीवुड के पावरपैक एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों कपिल देव की बायोपिक के लिए हार्ड वर्क कर रहे हैं. फिल्म में लीड रोल कर रहे रणवीर सिंह ने आज अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जिसमें में उनका लुक 80 के दशक का रेट्रो अंदाज दिखा रहा है. रणवीर को ये रंग देखकर बॉलीवुड के सेलेब्स काफी सरप्राइज हैं और उनकी इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं.
रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा रेट्रो. बस इसी के बाद से रणवीर की इस फोटो पर कमेंट आने शुरू हो गए हैं.
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह 'गली ब्वॉय' में रैप सिंगर बनकर धूम मचाने के बाद अब क्रिकेट के मैदान में पसीना बहा रहे हैं. हाल ही में उनकी टीम के साथ फिल्म '83' का फर्स्ट लुक भी सामने आया था. यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आने वाले हैं. उनके साथ मुख्य भूमिका में पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, ताहिर भासिन, साहिल खट्टर, आर बद्री, हार्डी संधु, एमी विर्क जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.