अमिताभ ने रविवार को रफी, देव आनंद और बर्मन की एक श्वेत-श्याम तस्वीर साझा की.
Trending Photos
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने मोहम्मद रफी, एसडी बर्मन और अभिनेता देव आनंद की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तिकड़ी के अद्भुत संयोजन ने हिंदी फिल्म उद्योग को अविश्वसनीय संगीत दिया है.
अमिताभ ने रविवार को रफी, देव आनंद और बर्मन की एक श्वेत-श्याम तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "कितना अद्भुत संयोजन ..मोहम्मद रफी, देव आनंद और संगीत के उस्ताद एस.डी. बर्मन ने साथ में फिल्म उद्योग को अविश्वसनीय संगीत दिया."
T 2536 - What an amazing combination - Md Rafi, Dev Anand and the maestro SD Burman .. they together gave incredible music to the Industry pic.twitter.com/2CJbAQFpjx
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 3, 2017
तीनों ने फिल्म 'काला पानी' (1960) के 'खोया खोया चांद' जैसे गीतों पर सहयोग किया. फिलहाल अमिताभ की झोली में दो फिल्में 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' और '102 नॉट आउट' हैं. अभिनेता 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में पहली बार आमिर खान के साथ पर्दे पर साथ नजर आएंगे.