Rhea Chakraborty का परिवार तलाश रहा नया घर, सामने आया वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) नया घर तलाश रही हैं. उनके माता-पिता को मुबंई के खार इलाके में घर ढूंढते हुए स्पॉट किया गया.
नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सबसे ज्यादा विवादों में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) घिर गई थीं. सुशांत केस से निकले ड्रग एंगल में उनका नाम सामने आया था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने रिया को जमकर ट्रोल किया. अब भी आए दिन वे ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं. फिलहाल तो वे जमानत पर छूट गई हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. उनके घरवाले नए घर में शिफ्ट होनें वाले हैं.
परिवार ढूंढ रहा नया घर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिया (Rhea Chakraborty) का परिवार काफी परेशान है और वो जल्द ही नए घर में शिफ्ट होना चाहता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रिया चक्रवर्ती के माता-पिता खार में घर ढूंढते नजर आए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया कि इंद्रजीत चक्रवर्ती और संध्या चक्रवर्ती यानी रिया के माता-पिता घर ढूंढ रहे हैं.
पहले रिया ने शेयर किया था एक वीडियो
बता दें, अगस्त में रिया चक्रवर्ती ने अपनी बिल्डिंग का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी बिल्डिंग के नीचे पैपाराजीस का तांता लगा हुआ था. इसके बाद मुंबई पुलिस से रिया (Rhea Chakraborty) ने प्रोटेक्शन की मांग भी की थी. कहा जा रहा है कि यही उनकी परेशानी की असल वजह मीडिया है और इससे बचने के लिए परिवार रहने के लिए नई जगह तलाश रहा है.
सुशांत की मौत को 6 महीने पूरे
बता दें, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को 6 महीने से अधिक वक्त हो चुका है. सीबीआई, ईडी और एनसीबी (NCB) अभी भी इस केस की जांच कर रही है. केस में आए दिन एनसीबी के सामने नई परतें खुल रही हैं. ऐसे में ये समझ-पाना आसान नहीं है कि कौन असल में दोषी है. इस केस को लेकर सरकारें भी आपस में भिड़ गई थीं. फिलहाल इस हाई प्रोफाइल मामले में बुधवार को सीबीआई ने साफ किया कि इस केस में मर्डर जैसा कुछ भी नहीं.
सितंबर में हुई थी रिया की गिरफ्तारी
वहीं इस केस में सामने आए ड्रग एंगल की भी जांच जारी है. इसी मामले में 9 सितंबर को एनसीबी (NCB) ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. सुशांत सिंह केस से जुड़े मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी. याद दिला दें कि हाल ही में एक बार फिर करण जौहर को NCB ने समन भेजा था. इस मामले में बॉलीवुड के कई सितारों पर NCB का शिकंजा कस चुका है, कई सितारों से अब भी पूछताछ जारी है, जिनमें करण जौहर, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सपना पब्बी, अर्जुन रामपाल, उनकी प्रेमिका गैब्रिएला और गैब्रिएला का भाई मुख्य हैं.
ये भी पढ़ें: Congress ने किया NCB से सवाल, पूछा- Kangana Ranaut को कब भेजेंगे समन?
VIDEO