शेखर सुमन ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद किया है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था. आगामी 21 जनवरी को दिवंगत अभिनेता की जयंती मनाई जाएगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूरी दुनिया 2020 से आगे बढ़कर 2021 का स्वागत करने के लिए तैयार है, लेकिन दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन ने एक खाली स्थान छोड़ कर दिया है, जो कभी नहीं भर सकता. हालांकि अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar Suman) महसूस करते हैं कि भले ही प्रतिभाशाली युवा अभिनेता शारीरिक रूप से हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनका काम उन्हें हमेशा जीवित रखेगा.
शेखर सुमन ने सुशांत को किया याद
शेखर सुमन ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'नया साल 2021 सुशांत की मौजूदगी से महरूम होगा, लेकिन उनका काम उन्हें हमेशा जिंदा रखेगा. यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि उनका जन्मदिन 21 जनवरी, 2021 को होगा. 21 से शुरू और खत्म.'
The new year 2021 wd be bereft of the presence of Sushant but his work will keep him alive https://t.co/8vXNmdbnSN's interesting to note that his bday wd fall on 21.01.2021.starting and ending with 21.#Sushant'sbday
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) December 26, 2020
21 जनवरी को मनाया जाएगा सुशांत का बर्थडे
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था. आगामी 21 जनवरी को दिवंगत अभिनेता की जयंती मनाई जाएगी, जिनका निधन मुंबई में इस वर्ष 14 जून को 34 वर्ष की आयु में हो गया था. वह अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.
Looking back at 2020 it took away ev thing from us.we lost Irrfan, Rishi Kapoor,Sushant within a few weeks of each other.Besides several other artists n technicians died.The world lost politicians,poets,soldiers n warriors,farmers n migrant workers.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) December 20, 2020
शेखर सुमन ने इन लोगों को किया याद
इस साल दुनिया को अलविदा कह चुके सुशांत और अन्य लोगों को याद करते हुए, शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने कुछ दिनों पहले ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, '2020 को पीछे मुड़कर देखें तो इसने हमसे सब कुछ छीन लिया. हमने कुछ ही सप्ताहों में अभिनेता इरफान खान, ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत को खो दिया. इसके अलावा, कई अन्य कलाकारों और तकनीशियनों की मृत्यु हो गई. दुनिया ने कई बड़े नेताओं, कवियों, सैनिकों और योद्धाओं, किसानों और प्रवासी श्रमिकों को खो दिया.'