Rhea Chakraborty News: सुशांत सिंह राजपूत के बाद रिया चक्रवर्ती काफी विवादों में रही. इतना ही नहीं, उन्हें जेल तक जाना पड़ा था. अब उन्होंने अपने उन कठिन दिनों के बारे में बात की. जहां उन्होंने बताया कि वह क्या क्या करती थीं.
Trending Photos
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद काफी कुछ झेला है. उन्होंने तमाम आरोपों का सामना किया तो कई रातें जेल में भी काटी. अब एक पॉडकास्ट में रिया ने जेल में बिताए समय को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह क्या होता था और क्या कुछ उन्होंने महसूस किया. मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद करीब 6 हफ्ते जेल में बीते थे.
करिश्मा मेहता के पॉडकास्ट में रिया चक्रवर्ती ने बताया कि जेल बहुत ही अलग दुनयिा होती है. वहां कोई सोसाइटी नहीं है. सब एक जैसे है. वहां कोई इंसान नहीं है बल्कि
सब एक नंबर हैं. इस अजीब दुनिया में इंसान की भावनाएं ही बुनियादी हिस्सा है. यही चीज आपको वहां जिंदा रखता है.
जेल के बारे में रिया चक्रवर्ती ने की बात
रिया चक्रवर्ती ने जेल के दिनों को याद करते हुए ये भी बताया कि वहां एक एक दिन एक साल जैसा लंबा लगता है. वो दिन खत्म होने का नाम ही नहीं लेता. ऐसा लगता है मानो सब रुक सा गया हो. रिया ने माना कि वहां उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कोई भी ये कभी नहीं चाहता कि उसे जेल जाना पड़े.
रिया चक्रवर्ती को होने लगा था डिप्रेशन
रिया चक्रवर्ती ने बताया कि जेल में उन्हें डिप्रेशन होने लगा था. आंखों के आगे सिर्फ अंधेरा सा था. न कुछ समझ आता था न ही कुछ दिखाई देता था. सिर्फ और सिर्फ नेगेटिविटी में दिन गुजरता है. उन्होंने बताया कि वह जिंदगी में बहुत ही पॉजिटिव और खुशमिजाज किस्म की महिला रही हैं लेकिन जेल में सब कुछ बदल गया.
जेल में उन्होंने क्या किया
रिया चक्रवर्ती से जब पूछा गया कि उन्होंने जेल में क्या कुछ किया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ महिलाओं को योग सिखाना शुरू किया था. बहुत सी औरतों ऐसी थीं जिन्होंने हार मान ली है. अब उन्हें जिंदगी से कोई उम्मीद ही नहीं बची. ऐसे में उन्होंने कुछ को डांस सिखाया तो कुछ को कविताएं सिखाई थीं.