ऋचा चड्ढा ने कहा, 'मर्द को होगा दर्द', सामने आया 'शकीला' का नया पोस्टर
topStories1hindi487530

ऋचा चड्ढा ने कहा, 'मर्द को होगा दर्द', सामने आया 'शकीला' का नया पोस्टर

90 के दशक से प्रेरित 12 यूनिक फिक्शनल फिल्म पोस्टर में नजर आएंगी 'शकीला' यानी ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा ने कहा, 'मर्द को होगा दर्द', सामने आया 'शकीला' का नया पोस्टर

मुंबई: सेलिब्रिटी कैलेंडर एक अच्छा इनोवेशन है, खासकर जब बड़े सितारे किसी दिलचस्प किरदार के रूप में कैमरे का सामना करते हैं. लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब किसी फिल्म में खास तौर पर मजेदार कैलेंडर बनाया गया हो. इससे भी मजेदार बात यह है कि इस कैलेंडर में 12 महीनों के हिसाब से एक्सपेरिमेंट किए गए हों. 


लाइव टीवी

Trending news