Richa Chadha ने मास्क लगाने की दी हिदायत, भड़की Karishma Tanna ने तपाक से दिया जवाब
Advertisement
trendingNow1886949

Richa Chadha ने मास्क लगाने की दी हिदायत, भड़की Karishma Tanna ने तपाक से दिया जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने हाल ही में इंस्टग्राम पर करिश्मा तन्ना को मास्क पहनने की सलाह दे डाली. हालांकि, यह सलाह करिश्मा को लगता है ज्यादा रास नहीं आई. 

डिजाइन फोटो

नई दिल्ली: कोरोना का कहर इस वक्त पूरे देश में देश में फैला हुआ है. लोग इस वायरस से  बचने के लिए मास्क पहन रहे हैं और जो नहीं पहन रहे हैं, उन्हें भी सलाह दे रहे हैं कि मास्क पहनें. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) को भी यही सलाह दे डाली. लेकिन करिश्मा ने ऋचा की सलाह पर अपना जवाब दे डाला

ऋचा चड्ढा ने दी सलाह

इन दिनों करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) गोवा में हैं. जहां से करिश्मा आए दिन खूबसूरत फोटोज शेयर कर रही हैं. एक ओर जहां करिश्मा की कई फैन्स ने तारीफ की तो वहीं काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेत्री को मास्क पहनने की भी सलाह दी. जिसमें से एक नाम ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का भी है. ऋचा ने करिश्मा की एक फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'मास्क लगाओं.'

fallback

करिश्मा तन्ना ने दिया जवाब

ऋचा के कमेंट पर करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने भी बिना देरी के तपाक से जवाब दिया. करिश्मा ने ऋचा (Richa Chadha) को जवाब देते हुए लिखा- 'मैं अपने प्राइवेट विला में हूं, किसी पब्लिक स्पेस में नहीं मैडम.' 

महाराष्ट्र में लगा कर्फ्यू

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री को हाल ही में 'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' में देखा गया था. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. वहां 1 मई तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है और फिल्मों से लेकर वेब सीरीज और टीवी शोज तक की शूटिंग बंद है. कई फिल्म और टीवी सेलेब्स अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

ये भी देखें-

यह भी पढ़ें-  Maldives पहुंचते ही Disha Patani ने दिखाए जलवे, तुरंत शेयर की बिकिनी में ग्लैमरस फोटो

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Trending news