Richa Chadha ने दिल्ली के डॉक्टरों के लिए उठाई आवाज, Twitter पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow1694428

Richa Chadha ने दिल्ली के डॉक्टरों के लिए उठाई आवाज, Twitter पर कही ये बात

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) दिल्ली में फ्रंट लाइन डॉक्टरों को वेतन न मिलने पर सवाल उठाया है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने दिल्ली में कोरोना वायरस (Coroavirus) महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर इलाज कर रहे फ्रंट लाइन डॉक्टरों को वेतन न मिलने पर सवाल उठाया है.

ऋचा ने ट्विटर पर लिखा, "हमारे जीवन काल में सबसे बड़ी महामारी के दौरान डॉक्टरों को भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा."

अभिनेत्री का ट्वीट दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा लिखे गए एक पत्र की प्रतिक्रिया के रूप में आया, जिसमें डॉक्टर्स पिछले तीन महीनों से वेतन न मिलने पर सामूहिक इस्तीफे की बात कर रहे हैं.

कस्तूरबा अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक को भेजे गए पत्र में डॉक्टर्स ने लिखा, "यह सूचित किया जाता है कि रेजिडेंट डॉक्टरों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं दिया गया है. नो वर्क, नो पे. अगर 16 जून तक भुगतान नहीं किया गया, तो हम सामूहिक इस्तीफा देंगे."

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news