खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर भड़कीं 'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) कही ये बात...
Trending Photos
नई दिल्ली: बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में आई थीं. उनके बारे में सोशल मीडिया पर यह अफवाह थी कि वो कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं. लेकिन अब अभिनेत्री ने इस मसले पर सच बातते हुए अपनी सफाई दी है. मंदाना ऐसी अफवाह उड़ाने वालों के लिए काफी नाराज भी नजर आईं. मंदाना ने लाइव चैट के दौरान ऐसी अफवाह फैलाने वालों को लताड़ लगाई है.
हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने लाइव चैट वीडियो के जरिए कहा, 'मैं पूरी तरह से ठीक हूं, घर की सफाई के दौरान मेरे आंख में इंफेक्शन हो गया था, मेरे हाथ में कैमिकल लगा था और मैंने गलती से मेरे आंख को छू लिया. इसके बाद मुझे जलन होने लगी और मुझे काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा.'
मंदाना करीमी ने यहां फैन्स से बात करते हुए कहा, 'आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपने मेरी चिंता की लेकिन मैं आपको बता दूं मैं ठीक हूं मुझे कोरोना नहीं हुआ है. मेरे आंख में सैनिटाइजर और कैमिकल्स के कारण इंफेक्शन हुआ था लोगों ने बिना सोचे समझे मुझे कोरोना संक्रमित बता दिया जोकि गलत है.'
इतना ही नहीं इस मामले में अपना गुस्सा दिखाते हुए उन्होंने कहा, दोस्तों मैं आपको कहना चाहती हूं कि अपने जीवन में आप पढ़ो लिखो एक अच्छे इंसान बनो. न किसी के बारे में गलत सोचो और न अफवाह फैलाओ. मैं आपको पूछना चाहती हूं कि आपको कोरोना के लक्षण के बारे में कितनी जानकारी है. अगर आपको इसके लक्षण के बारे में कुछ पता नहीं है तो आप अफवाह क्यों उड़ा रहे हो. आप लोग डॉक्टर नहीं है.'
इसके आगे मंदाना करीमी ने बताया, 'मैं उम्मीद करती हूं आप सभी अपने घर पर सेफ हैं. इसके साथ ही मैं आपको बता दूं सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल करते हुए ध्यान से करें इससे आंखो में तकलीफ हो सकती है. सैनिटाइज का इस्तेमाल करते समय अपनी आंखों को न छुए. ये आपके लिए घातक हो सकता है. आप सभी को मेरा बहुत प्यार...'.