सबा आए दिन पटौदी परिवार के किसी न किसी सदस्य के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं लेकिन उन्हें करीना कपूर खान के साथ तस्वीरें लेना और उन्हें शेयर करना बहुत पसंद है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की ननद सबा अली खान (Saba Ali Khan) आमतौर पर लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सबा कई बार अपनी एक्टिविटीज के चलते चर्चा में आ जाती हैं. दरअसल एक सोशल मीडिया यूजर ने सबा से उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी से जुड़ा एक सवाल पूछा जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया.
करीना की ननद हैं सबा
दरअसल सबा आए दिन पटौदी परिवार के किसी न किसी सदस्य के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं लेकिन उन्हें करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ तस्वीरें लेना और उन्हें शेयर करना बहुत पसंद है. हाल ही में उन्होंने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह उनके साथ नजर आ रही थी. इस थ्रोबैक तस्वीर को खूब लाइक और शेयर किया गया.
फैन ने पूछा ये सवाल
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- Divas...yes? सबा की इस पोस्ट पर एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में वो बात लिख दी जो शायद बहुत से लोग सबा के बारे में सोचते होंगे. यूजर ने लिखा, "करीना कभी भी आपके कॉमेंट पर जवाब नहीं देती हैं और आप उसकी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं." सबा ने यूजर के कॉमेंट का करारा जवाब दिया जो कि चर्चा में है.
यूजर को दिया ये जवाब
सबा ने मुस्कुराने वाला इमोजी बनाते हुए लिखा, 'क्योंकि मुझे मेरी भाभी से बहुत प्यार है. खुद से सच बोलना बहुत जरूरी है.' बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) को इंस्टाग्राम पर 74 हजार के करीब लोग फॉलो करते हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक है लेकिन बावजूद इसके वह लाइमलाइट में कम ही रहना पसंद करती हैं.
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें