एक्ट्रेस निहारिका सिंह ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा प्रोड्यूसर भूषण कुमार पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया है.
Trending Photos
मुंबई: पूर्व मिस इंडिया निहारिका सिंह के अपनी #MeToo स्टोरी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाने के बाद कुब्रा सैत 'सेक्रेड गेम्स' के अपने को-स्टार के समर्थन में आगे आई हैं. कुब्रा ने कहा कि किसी को ‘मी टू’ स्टोरी के साथ रिश्ते में खटास पड़ने को लेकर भ्रमित नहीं होना चाहिए.
कुब्रा ने टि्वटर पर लिखा, 'एक रिश्ते में खटास पड़ गई, यह #MeToo नहीं है. लोगों को इसके बीच के अंतर को समझने की जरुरत है. मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी या एक व्यक्ति के रूप में नवाज के साथ हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस तथ्य के साथ खड़ी हूं कि हालांकि निहारिका सिंह को इंडस्ट्री में मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ा होगा लेकिन अपने निजी संबंधों को ‘मी टू’ बयान बताना अनुपयुक्त है. इंसान के तौर पर हम गलत हैं. यह किसी विशिष्ट लिंग के लिए नहीं है.’’ उधर, नवाजुद्दीन ने अभी निहारिका सिंह के आरोपों पर टिप्पणी नहीं की है.
#MeToo के घेरे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मिस इंडिया बोलीं- 'एक बार सुबह गेट खोलते ही...'
निहारिका की कहानी संध्या मेनन ने अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर की. संध्या उन पत्रकारों में से एक है जो यौन उत्पीड़न के खिलाफ भारत में ‘MeToo’ कैंपेन की अगुवाई कर रही हैं. निहारिका सिंह ने साल 2009 में ‘‘मिस लवली’’ में नवाजुद्दीन के साथ काम किया था. उनका कहना है कि फिल्म के दौरान वह नवाजुद्दीन से प्रभावित हुई, जो फिल्मी दुनिया के बनावटी लोगों के बीच 'असली' और जमीन से जुड़े लगते थे.
निहारिका ने एक घटना के बारे में लिखा जब उन्होंने नाश्ते पर उन्हें अपने घर बुलाया था, "जब मैंने दरवाजा खोला, तो उन्होंने मुझे जकड़ लिया. मैंने उन्हें दूर धकेलने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने जाने नहीं दिया. थोड़े से बल प्रयोग के बाद मैंने आखिरकार हार मान ली. मुझे नहीं पता था कि इस रिश्ते को लेकर क्या करना है. उन्होंने मुझसे कहा कि परेश रावल और मनोज वाजपेयी की तरह एक मिस इंडिया या एक्ट्रेस पत्नी का उनका सपना है. मुझे यह कबूलनामा थोड़ा मजाकिया लगा, लेकिन अच्छा भी लगा."
यौन कुंठित भारतीय मर्द
इसके थोड़े ही दिन बाद हमारे रिश्ते में दरार आने लगी, क्योंकि उनके द्वारा बोले गए झूठ की पोल एक-एक कर खुलने लगी थी. मैंने उनसे कहा कि या तो आप मेरे साथ ईमानदार हो जाएं या फिर यह रिश्ता खत्म कर लें. हालांकि तीन साल बाद एक बार फिर हम कांस फिल्म महोत्सव में मिले, जहां मिस लवली की स्क्रीनिंग हो रही थी. वहां उन्होंने मुझसे सेक्सुअली दुबारा जुड़ना चाहा. एक्ट्रेस ने नवाजुद्दीन को महत्वाकांक्षी और यौन कुंठित भारतीय मर्द करार दिया, जिसका जहरीला मर्दवादी रवैया सफलता के साथ ही और बढ़ गया है.