Saif Ali Khan Movie: रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान 'देवरा' के बाद एक और बड़ी साउथ फिल्म में नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि फेमस तमिल फिल्ममेकर बालाजी मोहन की नई फिल्म क्लिक शंकर में सैफ पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ सकते हैं.
Trending Photos
Saif Ali Khan New Film: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के लिए भले साल 2023 कुछ खास नहीं रहा है. आदिपुरुष को लेकर खूब सारी ट्रोलिंग झेलने के बाद अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की किस्मत का ताला खुल गया है. जी हां...पहले जूनियर एनटीआर (Jr NTR Devara) की फिल्म देवरा और अब फेमस तमिल फिल्मेकर बालाजी मोहन के साथ सैफ के कोलैब्रेशन की खबरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान ने फिल्ममेकर बालाजी मोहन के नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है.
पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे सैफ अली खान!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान (Saif Ali Khan Movies) ने जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बन रही क्लिक शंकर साइन कर ली है. क्लिक शंकर का डायरेक्शन धनुष स्टारर मारी फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर बालाजी मोहन करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि क्लिक शंकर को लेकर भी फ्रेंचाइजी प्लान की गई है. खबरों की मानें तो सैफ अली खान बालाजी मोहन की फिल्म क्लिक शंकर में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे. हालांकि सैफ अली खान या क्लिक शंकर के मेकर्स की तरफ से इसपर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.
सस्पेंस-कॉमेडी मूवी होगी क्लिक शंकर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान (Saif Ali Khan Click Shankar) का किरदार क्लिक शंकर में काफी हटके होने वाला है. सैफ अली खान एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में होंगे, जो इंटेलिजेंट तो बहुत है लेकिन कुछ परेशान रहता है. और उसकी परेशानी की वजह उसकी तेज याददाशत है, जो एक अच्छी चीज है पर उसे मुसीबतों के जंजाल में फंसा देती है. कहा जा रहा है कि बालाजी मोहन डायरेक्टेड क्लिक शंकर सस्पेंस, इमोशन्स और कॉमेडी का जबरदस्त मिक्सचर होगी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज डेट को लेकर अभी तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.