इस शाही टेंट में रुकेंगे सेलिब्रिटीज, देखें अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेंडिंग फंक्शन के अरेंजमेंट का Inside Video
Advertisement
trendingNow12136049

इस शाही टेंट में रुकेंगे सेलिब्रिटीज, देखें अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेंडिंग फंक्शन के अरेंजमेंट का Inside Video

Saina Nehwal ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने जामनगर पहुंच गई हैं. साइना ने पहुंचते ही सोशल मीडिया पर सेलेबिट्रीज के लिए किए गए अरेंजमेंट का वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट

Anant Aambani Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स, हॉलीवुड और बड़े-बड़े बिजनेस टायकून पहुंचे हैं. इस बीच टेनिस प्लेयर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने सेलिब्रिटीज के लिए किए गए अरेंजमेंट की झलक दिखाई है. वीडियो में बड़ा सा मैदान और कई लग्जरी टेंट नजर आ रहे हैं.

साइना ने किया वीडियो लीक
साइना नेहवाल इस प्री -वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने पति पारुपल्ली कश्यप के साथ जामनगर पहुंच गई हैं. इस फंक्शन में पहुंचते ही साइना ने सोशल मीडिया पर अंबानी के अरेंजमेंट का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर साइन ने लिखा- 'द परफेक्ट अंबानी वेडिंग.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SAINA NEHWAL (@nehwalsaina)

 

दिखाई झलक
वीडियो की शुरुआत में साइना गरबा करती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके बाद साइना टेंट के अंदर जाती हैं और वहां की एक-एक चीज दिखाती हैं. इस टेंट में वो सारे लग्जरी आइटम मौजूद है जो इस टेंट को खास बनाते हैं. एक ड्राइंग रूम है तो दूसरा कमरा बेडरूम है. इसके साथ ही आलीशान बेड और सोफा सभी कुछ लग्जरी टेंट में है. 

fallback

fallback

बेहतरीन है लुक
इस टेंट के अंदर का लुक इतना शानदार है कि इसे देखने के बाद यूजर्स कमेंट में क्लासी लिख रहे हैं. साइना ने इस पूरे वीडियो में बाहर का नजारा भी दिखाया जिसे काफी ज्यादा डेकोरेट किया गया है. इसके साथ ही आसपास कई और सारे टेंट भी नजर आ रहे हैं जिसमें बाकी सितारों का अरेंजमेंट किया गया है.

Trending news