Zee News से हुई बातचीत में सायरा बानो ने बताया कि जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की खबर सुनी हैं, 2 दिन से वह सोई नहीं हैं.
Trending Photos
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड सहित पूरा देश शोक मना रहा है. वहीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) ने भी दुख व्यक्त किया है. Zee News से हुई बातचीत में सायरा ने बताया कि जब से सुशांत की खबर सुनी हैं, 2 दिन से वह सोई नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में बात करने का मन नहीं है. यह मेरे दिल को उदास करता है. जिस तरह से एक नायाब एक्टर ने इस तरह का कदम उठाया है. कुछ समझ नहीं आ रहा. एक इतना यंग प्रोमिसिंग ब्वॉय जिसने इतना बड़ा कदम उठा लिया, अंदर से कितनी तकलीफ रही होगी.'
सायरा बानो के साथ बातचीत:
सायरा बानो का कहना है कि सुशांत जरूर परेशान रहे होंगे. कितना उसका दिल टूटा हुआ होगा. बॉलीवुड में इस वक्त बहुत बुरा समय चल रहा है. ऊपर वाला सभी को सलामत रखे यही उनकी दुआ है. उन्होंने आगे कहा, '2020 की तरह कोई साल नहीं देखा, जिस तरह से पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है. ऊपर वाला हर किसी को बचाए. जिस तरह की खबरें हर रोज सुन रहे हैं, वह दिल दहलाने वाली है. इस वक्त बस ऊपर वाले से दुआएं मांगनी चाहिए और प्रार्थना करनी चाहिए कि सब कुछ जल्दी ठीक हो जाए. सबकी बेहतरी के लिए हो.'
उन्होंने यह भी कहा, 'हम दोनों (सायरा बानो और दिलीप कुमार) लगातार प्रार्थना कर रहे हैं और अपनी तबीयत का ख्याल कर रहे हैं. चूंकि हम दोनों सीनियर सिटीजन हैं, ऐसे में अपनी तबीयत का ध्यान रखना हमारी सबसे बड़ी प्रॉयोरिटी है.' वह लगातार प्रार्थना करती हैं कि जिस तरह से देश में और विश्व में तकलीफ में है... वह जल्द खत्म हो जाए. दिलीप कुमार की तबीयत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं, सेहतमंद हैं. सायरा बानो सभी से आग्रह करती हैं कि यह लोग एक दूसरे की सलामती की दुआ करें.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें