फैन से 'बदतमीजी' का VIDEO वायरल होने के बाद गोवा में सलमान की हो सकती हैं No Entry
Advertisement
trendingNow1631989

फैन से 'बदतमीजी' का VIDEO वायरल होने के बाद गोवा में सलमान की हो सकती हैं No Entry

सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फैन का मोबाइल छीन लेते हैं. इसके बाद NSUI ने सलमान से माफी की मांग की है. 

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली : बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'राधे' की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सलमान खान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यह वीडियो गोवा एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, जहां सलमान अपने फैन के साथ बदतमीजी करते दिखे. सलमान ने गोवा एयरपोर्ट के एक कर्मचारी के हाथों से मोबाइल फोन छीन लिया था. कांग्रेस की छात्र शाखा NSUI ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो खान की गोवा में एंट्री बैन की जाए. गोवा भाजपा के महासचिव और पूर्व सांसद नरेंद्र सवाईकर ने भी सलमान से उनके 'अपमानजनक' व्यवहार के लिए बिना शर्त माफी की मांग की है. यह घटना तब हुई जब सलमान शूटिंग के सिलसिले में गोवा में थे और गोवा अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं. तभी एक फैन अपने मोबाइल से उनके साथ अपनी तस्वीर लेने का प्रयास करता है. सलमान इस चीज पर अचानक से भड़क जाते हैं और वह अपने फैन का मोबाइल अपने हाथों से छीन लेते हैं और मोबाइल को अपने साथ लेकर वहां से निकल जाते हैं. उसके बाद क्या होता है, यह वीडियो में नहीं दिखाया गया है. सलमान की इस हरकत ने एक बार फिर से उनके फैन को निराश कर दिया है. 

सलमान की हालिया फिल्म 'दबंग 3' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाने में सफल नहीं हो पाई थी. बॉक्स ऑफिस पर 'दबंग 3' से ज्यादा लोगों ने अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' को पसंद किया था और यही वजह रही कि 'गुड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही. सलमान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'राधे' की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म 'राधे' में एक बार फिर से सलमान एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 'वांटेड' के बाद सलमान इस नई फिल्म के साथ निर्देशक प्रभुदेवा के साथ वापसी करने जा रहे हैं, फिल्म में सलमान एक खुफिया पुलिस अधिकारी की भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. राधे इसी साल 22 मई को रिलीज होने वाली है. सलमान के भाई सोहेल खान इस फिल्म के निर्माता हैं. (इनपुट्स IANS से)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news