प्रेग्नेंट समीरा रेड्डी ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, बोलीं- 'हर कोई करीना नहीं हो सकता'
Advertisement
trendingNow1505933

प्रेग्नेंट समीरा रेड्डी ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, बोलीं- 'हर कोई करीना नहीं हो सकता'

समीरा ने अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि हर महिला अभिनेत्री करीना कपूर खान की तरह नहीं हो सकती. 

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं समीरा रेड्डी मां बनने वाली हैं और उनके बढ़े हुए वेट को लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. समीरा ने अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि हर महिला अभिनेत्री करीना कपूर खान की तरह नहीं हो सकती. गर्भावस्था के दौरान ट्रोलिंग और शरीर को लेकर शर्मिंदा महसूस कराने के बारे में समीरा ने कहा कि मैं ट्रोलर्स से एक सवाल पूछना चाहती हूं. आप लोग कहां से आए हैं? आपको भी आपकी मां ने जन्म दिया है, जब आपने जन्म लिया तो क्या उस समय आपकी मां बहुत हॉट दिखती थीं? यह शर्मिदगी की बात है. यह एक स्वभाविक प्रक्रिया है और यह बहुत खूबसूरत व अद्भुत है. 

समीरा ने कहा कि जहां करीना की तरह सेक्सी महिलाएं भी होती हैं, जो बच्चे के जन्म के बाद भी हॉट दिखीं, वहीं मेरी जैसी महिलाएं भी हैं, जिन्हें शेप में आने में समय लगता है और मुझे पहले बच्चे के जन्म के बाद शेप में आने में समय लगा और शायद दूसरे में भी समय लगे. 

समीरा रेड्डी Birthaday स्पेशल, साउथ में जलवा बिखेरने के बाद बॉलीवुड में रखा था कदम

समीरा टाइम्स ऑटो अवार्ड्स के 11वें संस्करण के रेड कॉर्पेट पर नजर आईं. उन्होंने कहा कि लोग जैसे हैं, उन्हें वैसे ही स्वीकार करना बहुत जरूरी है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news