'कुछ कमी तो आप में भी है...' करण जौहर-फराह खान की इस शिकायत पर एक्टर ने उठाया सवाल
Advertisement
trendingNow12356484

'कुछ कमी तो आप में भी है...' करण जौहर-फराह खान की इस शिकायत पर एक्टर ने उठाया सवाल

Samir Soni reacted to rising entourage costs in Bollywood: एक्टर समीर सोनी ने करण जौहर और फराह खान की स्टार्स की बढ़ती फीस को लेकर की गई शिकायत पर अपना रिएक्शन दिया है. समीर सोनी ने इसके लिए करण जौहर और फराह खान जैसे लोगों को ही जिम्मेदार बनाया है, जो स्टार्स के दिमाग खराब करते हैं.

'आपने यह किया है!'

Samir Soni reacted to rising entourage costs in Bollywood: करण जौहर से लेकर फराह खान तक कई लोगों ने बॉलीवुड में बढ़ती स्टार फीस और लागत पर चल रही बहस पर अपने विचार शेयर किए हैं. अब एक्टर समीर सोनी भी चल रही बहस इस बहस में कूद पड़े हैं. कई फिल्मों, टेलीविजन शोज और वेब सीरीज में अलग-अलग भूमिका निभाने वाले समीर सोनी ने अपने हालिया इंटरव्यू में करण जौहर (Karan Johar) और फराह खान (Farah Khan) के बढ़ती स्टार फीस कमेंट पर रिएक्ट किया है.

समीर सोनी (Samir Soni) ने उज्ज्वल त्रिवेदी के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. समीर सोनी ने कहा, ''मैं करण जौहर और फराह खान से बस इतना कहना चाहूंगा कि अगर आपको लगता है कि खर्च बढ़ रहा है, तो आप ही हैं जो इसका भुगतान कर रहे हैं. आप किसी बड़े स्टार को 100 करोड़ रुपये में साइन नहीं कर सकते और फिर कह सकते हैं कि ये लोग बहुत पैसा लेते हैं. कुछ कमी तो आप में भी है. क्योंकि ऐसे लोग भी हैं जो 1 करोड़ रुपये के लिए भी काम करेंगे और 50 लाख के लिए भी. आपने यह किया है!''

ऋषि कपूर की मौत पर क्यों नहीं रोए रणबीर कपूर? बोले- 'जब पता चला पापा जाने वाले हैं...'

राजीव खंडेलवाल ने भी उठाया था मुद्दा
इससे पहले राजीव खंडेलवाल ने भी चल रही बहस पर अपन रिएक्शन दिया था. उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में कहा था, ''लेकिन सबसे पहले उन्हें 35 करोड़ रुपये देने के लिए कौन सहमत हुआ? अगर 35 करोड़ रुपये नहीं, तो किसी ने उन्हें 30 करोड़ रुपये दिए होंगे. क्या आप ही उन्हें 25 करोड़ रुपये देते थे? जब तक 25 करोड़ रुपये आपके लिए काम कर रहे थे, तब तक यह ठीक था, लेकिन अब जब ऐसा नहीं है, तो आप इसे गलत बता रहे हैं और हाई सैलरी के बारे में शिकायत कर रहे हैं. उन्हें किसने बिगाड़ा? आपने इन्हें तैयार किया है.''

क्या करीना कपूर के बेटे तैमूर की फेमस नैनी को मिलती थी हर महीने 2.5 लाख रुपये सैलरी? सालों बाद खुद खोला राज

फीस को लेकर क्या बोले थे करण, फराह और अनुराग
करण जौहर ने हाल ही में मौजूदा समय में अभिनेताओं की अत्यधिक फीस के बारे में बात की थी, जबकि फराह खान ने इसे 'संसाधनों की बर्बादी' बताते हुए निशाना साधा था. वहीं, अनुराग कश्यप ने ह्यूमन्स ऑफ सिनेमा को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''फिल्म बनाने में बहुत सारा पैसा खर्च नहीं होता. यह साजो-सामान में चला जाता है, यह परिवेश में चला जाता है. आप जंगल के बीच में शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन एक कार खासतौर से आपको वह फाइव स्टार बर्गर दिलाने के लिए तीन घंटे दूर शहर में भेजी जाएगी.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samir Soni (@samirsoni123)

समीर सोनी का एक्टिंग करियर
बता दें कि समीर सोनी ने 1995 में 'समंदर' के साथ अपना टेलीविजन डेब्यू किया था. उनका फिल्म डेब्यू 1998  में राजकुमार संतोषी की 'चाइना गेट' के साथ हुआ था. समीर सोनी को 2003 में आई 'बागबान' में अमिताभ बच्चन-हेमामालिनी के बेटे के रोल में आज भी याद किया जाता है. समीर सोनी मधुर भंडारकर की 2008 में आई फिल्म 'फैशन' में भी नजर आए थे. इसके अलावा वह पुनीत मल्होत्रा की 'आई हेट लव स्टोरीज' में भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए थे. समीर सोनी ने जोया अख्तर की वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में भी अहम भूमिका निभाई थी.

Trending news