Ranbir Kapoor on Rishi Kapoor Death: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने पिता ऋषि कपूर संग अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया. इस दौरान रणबीर कपूर अस्पताल में अपने पिता ऋषि कपूर की आखिरी रात का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि पापा जाने वाले हैं तो उन्हें पैनिक अटैक आ गया था.
Trending Photos
Ranbir Kapoor on Rishi Kapoor Death: जब ऋषि कपूर कैंसर से लंबी लड़ाई हार गए और 30 अप्रैल, 2020 को मुंबई में उनका निधन हो गया तो बॉलीवुड इंडस्ट्री गहरी निराशा में डूब गई. उनके बेटे रणबीर कपूर ने हाल ही में अपने पिता की मौत और उनके साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. रणबीर कपूर ने बताया कि वह अपने पिता की मौत पर नहीं रोए थे. उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी पता नहीं था कि क्या करना चाहिए. रणबीर ने बताया कि पिता ऋषि कपूर के निधन से एक रात पहले उन्हें पैनिक अटैक आ गया था.
निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने याद किया कि जब उन्हें बताया गया था कि ऋषि (Rishi Kapoor) का कभी भी निधन हो सकता है, तो उन्हें अस्पताल में पैनिक अटैक आ गया था. रणबीर ने अपने बचपन के बारे में बात की और कहा कि वह अपने पिता से 'प्यार' करते थे, लेकिन उनके साथ उनका रिश्ता 'दूर का और बहुत अच्छा नहीं था.'
'जब मेरे पिता का निधन हुआ तो मैं रोया भी नहीं'
रणबीर कपूर ने कहा कि उनका अपनी मां के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड है, लेकिन अपने पिता के साथ बहुत अच्छा रिश्ता नहीं था. वह अपने पिता का सम्मान और प्यार करते थे, लेकिन वह दूर रहते थे. रणबीर कपूर ने कहा, ''मैंने जीवन में बहुत पहले ही रोना बंद कर दिया था. जब मेरे पिता का निधन हुआ तो मैं रोया भी नहीं. उस रात में अस्पताल में था (मैंने वहां कई रातें बिताईं). डॉक्टर ने मुझे बताया कि यह उसकी आखिरी रात थी और वह जल्द ही जाने वाले हैं. मैं कमरे में गया और मुझे पैनिक अटैक आ गया. मुझे नहीं पता कि मैं खुद को कैसे एक्सप्रेस करूं. मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा था. यह बहुत ज्यादा हो गया था. मुझे नहीं लगता कि मैं लॉस को समझ पाया हूं [अभी तक]. माता-पिता में से किसी एक को खोना बहुत बड़ा पल होता है.''
'मैं दोषी महसूस करता हूं'
निखिल कामथ ने जब पूछा कि क्या इस लॉस को लेकर उसके मन में कोई अपराधबोध है? इस पर रणबीर कपूर ने कहा, ''जब वह जा रहे थे तो मुझे भी उतनी ही गिल्टी महसूस हुई, जितनी उन्हें महसूस हुई थी क्योंकि इलाज के दौरान हमने जो एक साल साथ बिताया था. वह अक्सर उसके बारे में बात करते थे. एक दिन वह मेरे कमरे में आए और रोने लगे. उन्होंने कभी भी मुझ पर उस तरह की कमजोरी नहीं दिखाई थी. यह मेरे लिए अजीब था, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मुझे उन्हें पकड़ना चाहिए या गले लगाना चाहिए. और मुझे वास्तव में दूरी का एहसास हुआ. और मैं दोषी महसूस करता हूं कि मेरे पास हमारे बीच की दूरी या दीवार को गिराने, उन्हें गले लगाने और प्यार करने की छूट नहीं थी.''
'ताकि मैं उनके साथ अधिक समय बिता सकता हूं'
जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि वह आज क्या इच्छा करना चाहेंगे? तो उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि उनके पिता वापस आ जाएं. अभिनेता ने बात खत्म करते हुए कहा, "ताकि मैं उनके साथ अधिक समय बिता सकता हूं, उनसे बोल सकता हूं और बातचीत कर सकता हूं."