सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) का ये वीडियो लोगों को गुदगुदा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अब सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की आगामी फिल्म 'कुली नंबर वन' (Coolie No.1) की रिलीज के लिए कम ही दिन बाकी हैं. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है दोनों स्टार्स की सोशल मीडिया वॉल पर भी चहलकदमी बढ़ गई है. अब सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म के सेट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वरुण धवन (Varun Dhawan) की साथ मस्ती करती दिख रही हैं.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) फिलहाल फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan Video) ने यह शूटिंग के दौरान का वीडियो शेयर किया है जिसमें वरुण एक नर्स के गेटअप में नजर आ रहे हैं. सारा ने यह वीडियो को इस्टाग्राम पर शेयर किया है. देखिए यह VIDEO...
इस वीडियो की बात करें तो फैंस दोनों स्टार्स के अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि वरुण धवन (Varun Dhawan) अपने रोल के लिए तैयार हो रहे हैं तभी सारा अली खान उनके साथ मस्ती करने लगती हैं. कुछ ही घंटों में इस वीडियो को को 33 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
गौरतलब है कि हाल ही में इस अपकमिंग फिल्म का नया गाना 'मम्मी कसम' (Mummy Kassam Song) रिलीज हुआ है जो लोगों को काफी पसंद आया है. सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की 'कुली नंबर वन' (Coolie No.1) इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.