Sara Ali Khan को याद आए बीते दिन, केदारनाथ पहुंच फिर से बनीं मुक्कू; फैंस को याद आया मंसूर
Advertisement
trendingNow11694419

Sara Ali Khan को याद आए बीते दिन, केदारनाथ पहुंच फिर से बनीं मुक्कू; फैंस को याद आया मंसूर

Sara Ali Khan Video:  सारा अली खान हाल ही में केदारनाथ पहुंचीं और बाबा केदार के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने उन खास जगहों को दिखाया जहां 2018 में उन्होंने फिल्म की शूटिंग की थी.  

 

Sara Ali Khan को याद आए बीते दिन, केदारनाथ पहुंच फिर से बनीं मुक्कू; फैंस को याद आया मंसूर

Sara Ali Khan Kedarnath: सारा अली खान की पहली फिल्म थी केदारनाथ लिहाजा तब से ही लगभग हर साल सारा केदारनाथ (Kedarnath) के दर्शन करने जरूर जा रही हैं. इस बार भी वो बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचीं और मुक्कू बनकर हर वो खास स्पॉट फैंस को दिखाए जहां उन्होंने शूटिंग की और जो उनकी यादों में आज भी बसे हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो केदारनाथ में नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में सारा अली खान केदारनाथ की बर्फीली वादियों के बीच खड़ी दिख रही हैं तो साथ ही उन्होंने उन जगहों को भी दिखाया जहां पर उन्होंने शूटिंग की थी. साथ ही वो उसी रेस्टोरेंट में पहुंचीं जहां उन्होंने केदारनाथ फिल्म में मैगी खाते हुए एक शॉट दिया था. उन्हीं लोगों से मिलकर सारा काफी खुश दिखाई दीं. साथ ही सारा ने लिखा- वो दिन जिनमें मेरी वापस जाने की इच्छा है. कुछ भी बदलने के लिए नहीं, बल्कि कुछ चीजों को दोबारा महसूस करने के लिए. लेकिन मुझे लगता है कि आज के पल कल की यादें हैं.

वहीं सारा की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने प्यार तो खूब लुटाया लेकिन साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को भी खूब मिस किया है. 

2018 में केदारनाथ से किया था डेब्यू
आपको बता दें कि सारा अली खान ने केदारनाथ फिल्म से ही डेब्यू किया था. ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और लोगों को काफी पसंद भी आई. इस फिल्म में सारा सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट दिखी थीं. मुक्कू और मंसूर की प्यारी सी प्रेम कहानी और केदारनाथ के प्रति आस्था से भरी ये फिल्म और ये जगह आज भी सारा के दिल के करीब है यही वजह कि वो मौका मिलते ही केदारनाथ के लिए निकल पड़ती हैं. कुछ समय पहले उनके साथ जाह्नवी कपूर भी नजर आई थीं.  

Trending news