शाहरुख की बहन नूरजहां का निधन, अक्सर 'किंग खान' से टेलीफोन पर बातें करती थीं
Advertisement
trendingNow1631963

शाहरुख की बहन नूरजहां का निधन, अक्सर 'किंग खान' से टेलीफोन पर बातें करती थीं

शाहरुख खान की चचेरी बहन नूरजहां ( Noor Jehan) का पाकिस्तान के पेशावर में निधन हो गया है. नूरजहां के पति आसिफ बुरहान ने खुलासा किया कि नूर मुंह के कैंसर से पीड़ित थीं. वह 52 साल की थीं.

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनके परिवार के लिए दुखद खबर है. 'रईस' के अभिनेता की बहन नूरजहां ( Noor Jehan) का पाकिस्तान के पेशावर में निधन हो गया है. वह शाहरुख की चचेरी बहन थीं और लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थीं. नूरजहां के पति आसिफ बुरहान ने खुलासा किया कि नूर मुंह के कैंसर से पीड़ित थीं. वह 52 साल की थीं. 

हमारी सहयोगी वेबसाइट 'बॉलीवुड लाइफ' में प्रकाशित खबर के मुताबिक- वह पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के करीब मोहल्ला शाह वली कताल इलाके में रहती थीं. उन्होंने जिला और नगर पार्षद के रूप में भी काम किया है. वह राजनीति में भी सक्रिय थीं. उन्होंने 2018 में आम चुनावों में विधानसभा सीट पीके-77 के लिए नामांकन पत्र भी दाखिल किया था, हालांकि वह आखिरी समय में सीट से पीछे हट गई थीं.

आसिफ ने यह भी बताया कि शाहरुख के पिता और नूरजहां के पिता भाई थे. वह अक्सर अपने भाई से टेलीफोन पर संपर्क करती थीं. शाहरुख खान से मिलने 1997 और 2011 में भारत भी गई थीं. पहली यात्रा में तो पति भी उनके साथ थे. बचपन में शाहरुख खान अपने माता-पिता के साथ पेशावर में रिश्तेदारों से दो बार मिलने आए थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख 2018 में फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे, हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. 2019 में उनकी कोई फिल्म नहीं आई, लेकिन इस दौरान वह अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आए. शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह स्क्रिप्ट सुन रहे हैं और फिल्म चुनाव के लिए कुछ समय चाहते हैं. शाहरुख ने कहा कि मेरे पास अभी कोई फिल्म नहीं है, मैं किसी भी फिल्म पर काम नहीं कर रहा. आमतौर पर क्या होता है कि जब आपकी फिल्म खत्म हो रही होती है तो आप अगली फिल्म पर काम करना शुरू कर देते हैं और 3-4 महीने में उसमें शामिल हो जाते हैं. इस समय मैं ऐसा महसूस नहीं कर रहा. मेरा दिल मुझे अनुमति नहीं दे है. मुझे लगा कि मुझे समय निकालना चाहिए, फिल्में देखनी चाहिए, कहानियां सुननी चाहिए और किताबें पढ़नी चाहिए. मेरे दो बच्चे कॉलेज में हैं और एक स्कूल में. मैं अपने परिवार के साथ भी समय बिताना चाहता हूं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news