बॉलीवुड के चॉक्लेटी बॉय शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के गुड लुक्स पर हसीनाएं मरती हैं. मगर शाहिद स्कूल एक ऐसी लड़की पर मरते थे कि वो उनसे शादी करने वाले थे. इस बात का खुलासा शाहिद के सौतेले पिता ने किया है.
Trending Photos
Shahid Kapoor: बॉलीवुड के चॉक्लेटी बॉय शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के गुड लुक्स पर हसीनाएं मरती हैं. उनकी एक्टिंग के साथ ही उनके चार्म के लोग दीवाने हैं. एक्टर के बॉलीवुड में कई अफेयर्स रहे है. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब शाहिद कपूर किसी के प्यार में इतने पागल हो गए थे कि उनके घरवालों को इस बात का डर था कि कहीं वो घर छोड़ कर ना भाग जाएं. इस बात का खुलासा शाहिद के सौतेले पिता ने किया है. अभिनेता राजेश खट्टर (Rajesh Khattar) शाहीद के सौतेले पिता है उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान शाहीद के साथ बिताए पल को याद किया और कुछ दिलच्स्प बातें भी साझा की.
स्कूल शादी करने वाले थे शाहिद
राजेश खट्टर ने बताया कि स्कूल के दौरान शाहीद को एक लड़की से प्यार हो गया था और उसने उसकी तस्वीर ली और उसे घर पर रख दिया. मैं उसके बाद बहुत गुस्से में आ गया उस वक्त मैं बहुत डर गया था. मुझे पता नहीं था कि इससे कैसे निपटना है. मुझे लगा कि वो शादी कर लेगा या या कुछ और कर लेगा तब उसकी माँ ने मुझे शांत करवाया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं होगा. ये महज एक तस्वीर है. इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन मैं एक अलग मिजाज का इंसान हूं. मैं सोचता था कि शाहिद इतना हैंडसम है, तो वो लड़की कौन होगी.
शाहिद और ईशान है सौतेले भाई
बता दें राजेश खट्टर का असली बेटा ईशान खट्टर हैं. शाहिद और ईशान सौतेले भाई हैं, लेकिन दोनों के बीच का प्यार सगे भाई से बढ़कर है. अक्सर दोनों भाईयों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं. राजेश खट्टर ने बताया कि उन्होंने अपने जिंदगी के 11 साल शाहीद के साथ बिताए हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने सगे बेटे से ज्यादा शाहिद को प्यार किया है.