Shocking:क्‍या शाहिद कपूर को भी हुआ कैंसर? परिवार ने आगे आकर किया सच का खुलासा
Advertisement
trendingNow1477015

Shocking:क्‍या शाहिद कपूर को भी हुआ कैंसर? परिवार ने आगे आकर किया सच का खुलासा

पिछले दिनों एक वेब पोर्टल ने शाहिद का नाम न लेते हुए यह खबर चलाई की शाहिद कपूर पेट के कैंसर से पीड़ित हैं और इसकी फर्स्‍ट स्‍टेज का इलाज ले रहे हैं.

Shocking:क्‍या शाहिद कपूर को भी हुआ कैंसर? परिवार ने आगे आकर किया सच का खुलासा

नई दिल्‍ली: एक्‍टर इरफान खान, सोनाली बेंद्रे और आयुष्‍मान खुराना की पत्‍नी ताहिरा कश्‍यप, ये कुछ ऐसे सेलीब्रिटीज हैं, जो पिछले दिनों अपनी फिल्‍मों नहीं बल्कि अपनी सेहत के चलते सुर्खियों में आए. यह सभी इन दिनों कैंसर जैसी बीमारी से जूझते हुए उसका इलाज ले रहे हैं. ऐसे में हाल ही में एक्‍टर शाहिद कपूर को कैंसर होने की खबर आई. इस खबर ने शाहिद के फैंस में सनसनी मचा दी. हाल ही में पिता बने शाहिद इन दिनों अपनी नई फिल्‍म 'कबीर सिंह' की शूटिंग में बिजी हैं.

दरअसल पिछले दिनों एक वेब पोर्टल ने शाहिद का नाम न लेते हुए यह खबर चलाई की शाहिद कपूर पेट के कैंसर से पीड़ित हैं और इसकी फर्स्‍ट स्‍टेज का इलाज ले रहे हैं. लेकिन जैसे ही शाहिद के परिवार से बारे में पूछने की कोशिश की गई तो परिवार इस खबर पर काफी नाराज हो गया और इन सारी खबरों का खंडन किया है. परिवार ने इन सारी खबरों को पूरी तरह गलत बताया है.

एक न्‍यूज चैनल से बात करते हुए परिवार के सदस्‍य ने कहा, 'लोग कुछ भी कैसे लिख सकते हैं? आखिर इस खबर का आधार क्‍य है? इस तरह की अफवाह फैलाने को आखिर कैसे जायज ठहराया जा सकता है?'

fallback

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर इन दिनों तेलगु की सुपरहिट फिल्‍म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक 'कबीर सिंह' की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो शाहिद कपूर हाल ही में एक बेटे के पिता बने हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news