#14YearsOnTheTop Trending: शाहरुख खान की 'पठान' ने 14 साल बाद तोड़ा आमिर खान का रिकॉर्ड, जश्न में डूबे फैंस
topStories1hindi1564563

#14YearsOnTheTop Trending: शाहरुख खान की 'पठान' ने 14 साल बाद तोड़ा आमिर खान का रिकॉर्ड, जश्न में डूबे फैंस

Pathaan फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान का 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ते ही सोशल मीडिया पर आमिर खान के फैंस #14YearsOnTheTop ट्रेंड करवा रहे हैं.

#14YearsOnTheTop Trending: शाहरुख खान की 'पठान' ने 14 साल बाद तोड़ा आमिर खान का रिकॉर्ड, जश्न में डूबे फैंस

Pathaan Breaks Aamir Khan Record: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसी मजबूत पकड़ बनाई कि लगातार कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है. लेकिन अब 'पठान' फिल्म ने आमिर (Aamir Khan) खान का बॉक्स ऑफिस पर 14 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस फिल्म ने जैसे ही रिकॉर्ड तोड़ा तो फैंस आमिर खान के 14 साल तक बॉक्स ऑफिस पर टॉप में रहने का जश्न मना रहे हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर #14YearsOnTheTop ट्रेंड करने लगा. 


लाइव टीवी

Trending news