शाहरुख खान को पसंद आया फिल्म 'कलंक' का टीजर, जमकर की वरुण की तारीफ
Advertisement
trendingNow1512639

शाहरुख खान को पसंद आया फिल्म 'कलंक' का टीजर, जमकर की वरुण की तारीफ

फिल्म 'कलंक' 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

कलंक फिल्म को अभिषेक वर्मन डायरेक्ट कर रहे हैं. (फाइल)

नई दिल्ली: मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' जल्द ही रिलीज होने वाली है. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. बड़ी स्टार कास्ट, भव्य फिल्म, पीरियोडिक ड्रामा,  इस फिल्म में सबकुछ नजर आता है. वहीं, वरुण ने बताया कि फिल्म का टीजर किंग खान (शाहरुख खान) को बेहद पसंद आया है और उन्होंने वरुण की तारीफ भी की. फिल्म 'कलंक' को लेकर यह चर्चा है कि शाहरुख खान इस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले थे. 

वरुण ने बताया की शाहरुख खान को फिल्म का टीजर बहुत पसंद आया है उन्होंने वरुण से कहा कि तुम बहुत ज्यादा हार्डवर्क कर रहे हो और टीजर बेहद खूबसूरत है. वरुण ने बताया कि माय नेम इज खान की शूट के दौरान अभिषेक और वो रूमेट थे. उसी दौरान अभिषेक ने यह स्क्रिप्ट उनसे डिस्कस की थी, उस समय वह फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करते थे. वरुण ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह फिल्म बनेगी. वह उस फिल्म का हिस्सा होंगे और अभिषेक उन्हें डायरेक्ट करेंगे.

fallback

आलिया और वरुण की नोकझोंक ट्रेलर लॉन्च के पूरे कार्यक्रम के दौरान नजर आती रही. एक अवॉर्ड शो के मौके पर वरुण ने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को यह कमेंट किया था कि आलिया भट्ट बहुत बड़ी स्टार बन गई है. फिलहाल आलिया के पास उनके साथ काम करने के लिए वक्त नहीं है और आने वाले दिनों में वह इतनी बड़ी स्टार बन जाएंगी कि आप दोनों के साथ भी काम करने का समय उन्हें नहीं रहेगा.

fallback

फिल्म 'कलंक' में सोनाक्षी सिन्हा सत्या का किरदार निभा रही हैं जिसके लिए उन्होंने काफी तैयारियां भी की हैं. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आलिया ,वरुण, सोनाक्ष, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. 17 अप्रैल को 'कलंक' सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

Trending news