पांच महीने (5 Months) के लम्बे अंतराल के बाद काम (Work) पर लौटी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा(Shilpa Shetty Kundra) ने कहा कि काम पर लौटकर बहुत अच्छा फील कर रहीं हैं.
Trending Photos
मुंबई: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच लगभग पांच महीने (5 Months) बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra ) काम पर लौट आईं हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा कि वह पांच महीने के अंतराल के बाद काम पर लौटकर बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं. 45 वर्षीय शिल्पा ने बताया कि वह ‘गणेश चतुर्थी’ के मौके पर विशेष शूटिंग कर रही हैं.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लिखा, 'काम पर लौट रही हूं. नयी परिस्थितियां हैं. किसी भी हालात में संभलने का सबसे अच्छा तरीका है धीरे-धीरे बदलावों को अपना लेना. इसलिए पांच महीने के अंतराल के बाद मैंने कुछ विशेष शूटिंग की और गणेश चतुर्थी के मौके पर अभिनय किया जो अग्रिम मोर्चे पर डटे हमारे सभी योद्धाओं के लिए विनम्र सम्मान है.'
(1/3)
The best way to make peace with any situation is to gradually adapt to the changes. So, after a 5-month hiatus, I shot for something special, an act for Ganesh Chaturthi as a humble dedication to all our frontline warriors.@Cineyug | @StarPlus #StarParivaarGaneshotsav pic.twitter.com/4Al3ViBQTy
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) August 21, 2020
उन्होंने सेट के कुछ वीडियो (Video) भी डाले जिनमें लगभग सभी लोग पीपीई किट (PPE Kit) पहन कर काम करते दिखाई दे रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और अपने बेटे के साथ गणपति की पूजा करती हुई वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही शिल्पा शेट्टी ने लिखा है 'गणेश चतुर्थी' की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं.
गणपति बाप्पा मोर्या
And He’s here!
~
गणेश चतुर्थी की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ
Wishing you all a very Happy Ganesh Chaturthi
This year, we need Bappa’s presence and His blessings more than ever.@TheRajKundra#HappyGaneshChaturthi pic.twitter.com/NLSh4fXjVX— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) August 22, 2020
दरअसल, कोरोना वायरस के कहर के कारण हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद मार्च से आउटडोर शूटिंग (Outdoor shooting) बंद हो गई थी. लेकिन अब धीरे धीरे हालात पटरी पर आते दिख रहे हैं. हालांकि कोरोना कहर अब भी जारी है. (इनपुट भाषा)