Shilpa Shetty ने बढ़ती उम्र पर जड़ दिया हुस्न का ताला...कराए ऐसे दीदार दिलों को मिला करार
Advertisement
trendingNow11736613

Shilpa Shetty ने बढ़ती उम्र पर जड़ दिया हुस्न का ताला...कराए ऐसे दीदार दिलों को मिला करार

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilp Shetty) के हुस्न के क्या कहने. इतनी उम्र के बावजूद हसीना इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं. हसीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर डाली हैं जिसे देखकर आपके पसीने छूटने लगेंगे. इन दिनों एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए टस्कनी गई हुई हैं. उन्होंने वहां की तस्वीरें शेयर की हैं.

Shilpa Shetty ने बढ़ती उम्र पर जड़ दिया हुस्न का ताला...कराए ऐसे दीदार दिलों को मिला करार

Shilp Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilp Shetty) के हुस्न के क्या कहने. इतनी उम्र के बावजूद हसीना इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं. शिल्पा का फिगर देखकर आज की एक्ट्रेस भी कांप्लेक्स खा जाए. इस बात में कोई दो राहें नहीं है कि शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता. वो अक्सर अपने फैशन गेम से लोगों को हैरान कर देती हैं. एक्ट्रेस ने  हाल ही में सिल्वर स्क्रीन पर अपनी वापसी की है.  90 के दशक में शिल्पा लोगों के दिलों पर राज करती थी. उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और आज भी वो फैन्स के दिलों में बसती हैं.

मोनोकिनी पहन लगाई आग

शिल्पा अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस कभी अपने मजेदार रील से तो कभी अपनी फिटनेस के वीडियो से लोगों का मनोरंजन करती रहती हैं. एक बार फिर हसीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर डाली हैं जिसे देखकर आपके पसीने छूटने लगेंगे. इन दिनों एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए टस्कनी गई हुई हैं. उन्होंने वहां की तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में वो मोनोकिनी में आग लगा रहीं है. एक्ट्रेस की ये तस्वीर देख कर लोगों का हाल बेहाल हो गया है. शिल्पा की ये तस्वीर देखकर कोई कह सकेगा कि उनकी उम्र 48 साल हैं. 

 

टस्कनी में दिखा शिल्पा का टशन

शिल्पा की उम्र फाइन वाइन की तरह है. जो बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा हसीना होते जा रही हैं. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्ट्रेस ने मोनोकिनी में पूल के किनारे अपनी शानदार तस्वीर साझा की. उन्हें एक मल्टी कलर मोनोकिनी पहने देखा जा सकता है जिसमें कमर के पास दोनों तरफ चोटा सा कट है. एक्ट्रेस अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आईं. इस तस्वीर को शिल्पा ने शेयर करते हुए लिखा, "ये स्थान दिव्य है, जिसे पवित्र जल के रूप में भी जाना जाता है".

Trending news