Shreyas Talpade: श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में इंटरव्यू में फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के सेट पर काम फिर से शुरू करने के बारे में बात की, जहां उन्हें आर्ट अटैक आया था. इसके साथ ही श्रेयस ने हार्ट अटैक के बाद अपनी जिंदगी को बोनस टाइम बताया.
Trending Photos
Shreyas Talpade: फिल्मों में अपने कॉमिक किरदारों के दम पर दर्शकों को सालों से हंसाने वाले श्रेयस तलपड़े अब एक बार फिर से खुद को खुश रखना सीख रहे हैं. दरअसल, पिछले साल दिसंबर में श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनका परिवार, दोस्त और चाहने वाले काफी परेशान और दुखी हो गए थे. लगभग 3 महीने तक आराम करने के बाद श्रेयस तलपड़े 'वेलकम टू जंगल' (Welcome to jungle) शूटिंग पर भी लौट आए हैं और खुद को एडजस्ट करने की कोशिश भी कर रहे हैं.
श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में हार्ट अटैक के बाद मिली अपनी जिंदगी को 'बोन टाइम' बताया है. उन्होंने कहा, ''अब जो खुशी मुझे मिल रही है, हार्ट अटैक के बाद वह मेरे लिए बोनस है. उस शाम जो कुछ भी हुआ, इसके बाद से धरती पर मेरा हर एक पल मेरे लिए बोनस है. मैं बस आभारी हूं, बेहतर होगा कि मैं इससे खुश रहूं!''
डिवोर्स के 3 साल बाद पहली बार एक छत के नीचे आए समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य, VIDEO वायरल
'भगवान ने मुझे अबतक का सबसे बड़ा तोहफा दिया'
उन्होंने आगे कहा, ''मैं किस बारे में शिकायत कर रहा हूं? मुझे भगवान से क्या मांगना चाहिए? उन्होंने मुझे अब तक का सबसे बड़ा तोहफा दिया है - जीवन का उपहार, एक बार नहीं बल्कि दो बार. एक बार जब मेरी मां ने मुझे अपनी बाहों में उठाया और दूसरी बार जब मेरी पत्नी ने मुझे इससे बाहर निकाला.''
'थ्री इडियट्स' के इस सीन को मिली थी हटाने की सलाह, राजकुमार हिरानी ने नहीं मानी बात और फिर...
'वेलकम टू जंगल' की शूटिंग पर सब रख रहे ध्यान
श्रेयस तलपड़े ने 'वेलकम टू जंगल' की शूटिंग पर वापस लौटने के एक्सपीरिएंस को भी शेयर किया है. उन्होंने बताया कि हर कोई उन्हें बहुत प्यार से ट्रीट कर रहा है और उनका ख्याल रख रहा है. स्पॉट बॉय लेकर अक्की भाई (अक्षय कुमार) जैसे बड़े स्टार्स भी मेरा ध्यान रख रहे हैं.
शूटिंग पर वापस लौटते हुए थोड़ा डरे हुए थे श्रेयस
श्रेयस तलपड़े ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में बताया कि हार्ट अटैक के बाद जब वह 'वेलकम टू जंगल' के सेट पर वापिल लौटे तो वह डरे हुए थे. उन्होंने बताया कि लगभग 3 महीने बाद काम शुरू करने से पहले डॉक्टर ने उन्हें नॉर्मल शूट और धीरे-धीरे काम करने की सलाह दी थी. श्रेयस ने कहा, ''जब मैं सेट पर वापस लौटा तो बहुत खुश था, लेकिन थोड़ा नर्वस भी था कि सब ठीक रहेगा? क्या मैं ठीक रहूंगा? मैं लगातार अपनी घड़ी पर अपने हार्ट रेट चेक कर रहा था. जब सब ठीक लगा तब मैंने शूटिंग शुरू की.''